बिना मास्क गाते नजर आए तलविंदर, 8 साल पुराना वीडियो हुआ वायरल
punjabkesari.in Monday, Jan 19, 2026 - 11:24 AM (IST)
नारी डेस्क: पंजाबी सिंगर तलविंदर हमेशा अपनी पहचान को लेकर काफी सतर्क रहते हैं। वह आमतौर पर मास्क पहनकर ही नजर आते हैं। चाहे कॉन्सर्ट हो, म्यूजिक वीडियो हो या कोई पब्लिक इवेंट—तलविंदर ने कभी भी खुलकर अपना चेहरा नहीं दिखाया। यही वजह है कि आज भी बहुत से लोग उनके असली चेहरे से अनजान हैं। लेकिन अब सोशल मीडिया पर तलविंदर का 8 साल पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिना मास्क के गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में उनका चेहरा साफ दिखाई दे रहा है, जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए हैं।
शादी के फंक्शन में भी रहा चेहरा छुपा
हाल ही में नुपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन की शादी के दौरान तलविंदर काफी चर्चा में रहे। शादी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, जिनमें लोग उनके चेहरे को देखने की कोशिश करते दिखे। हालांकि एक वीडियो में उनका चेहरा थोड़ा नजर आया, लेकिन वह काफी धुंधला था।
प्राइवेसी को लेकर हमेशा गंभीर रहे हैं तलविंदर
तलविंदर अपनी निजी जिंदगी को मीडिया से दूर रखना पसंद करते हैं। वह अपने करियर के हर बड़े मंच पर मास्क के पीछे ही नजर आए हैं। यही कारण है कि फैंस के बीच उनकी पहचान हमेशा एक “मिस्ट्री सिंगर” के तौर पर बनी रही है।
ये भी पढ़ें: आंख मारने वाली वायरल गर्ल प्रिया प्रकाश वरियर का फिर चला जादू, सूट में देसी अंदाज ने जीता दिल
स्ट्रगल के दिनों का वीडियो आया सामने
वायरल हो रहा यह वीडियो उनके करियर के शुरुआती दिनों का बताया जा रहा है। उस समय तलविंदर कैमरे के सामने बिना किसी मुखौटे के गाना गा रहे हैं। फैंस इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं और अपने पसंदीदा सिंगर को एक नए रूप में देखकर भावुक भी हो रहे हैं।
वायरल होने की वजह क्या है?
दरअसल, हाल ही में तलविंदर को अभिनेत्री दिशा पाटनी के साथ देखा गया था। इसके बाद दोनों की डेटिंग की खबरें सोशल मीडिया पर फैलने लगीं। इसी बीच यह पुराना वीडियो सामने आ गया, जिसने लोगों का ध्यान और ज्यादा खींच लिया।
फैंस का रिएक्शन
इस वीडियो को देखकर कई फैंस हैरान हैं, तो कई लोग कह रहे हैं “तलविंदर की आवाज ही उनकी पहचान है, चेहरे की जरूरत नहीं।” वहीं कुछ लोग उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की बात भी कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें जैसा पसंद है, वैसा ही रहने देना चाहिए।

