प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए अलर्ट ! बुखार की यह गोली खाने से सालों तक बीमार रहेगा आपका होने वाला बच्चा

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 07:23 PM (IST)

एक अध्ययन में दावा किया गया है कि गर्भावस्था के दौरान एसिटामिनोफेन (पैरासिटामोल) लेने वाली महिलाओं से पैदा हुए बच्चों, खासकर लड़कियों में 10 साल की उम्र तक चाइल्डहुड अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (एडीएचडी) विकसित होने का खतरा अधिक हो सकता है। नेचर मेंटल हेल्थ जर्नल में प्रकाशित अध्ययन से पता चला है कि जिन बच्चों की माताओं के प्लाज्मा में एसिटामिनोफेन के बायोमार्कर मौजूद थे, उनमें एडीएचडी निदान की संभावना 3.15 गुना अधिक थी।

 

यह भी पढ़ें: एग्जाम में हो रही थी देरी तो पैराग्लाइडिंग कर कॉलेज पहुंच गया छात्र


क्या कहती हैं रिसर्च?

कुछ शोध बताते हैं कि गर्भावस्था के दौरान लंबे समय तक और बार-बार पैरासिटामोल लेने से बच्चे के दिमागी विकास पर असर पड़ सकता है।  इससे बच्चे की ध्यान केंद्रित करने की क्षमता (Attention Span) कम हो सकती है, और वह हाइपरएक्टिव हो सकता है।  हालांकि, यह विषय अब भी शोध का विषय है, और सभी डॉक्टर इसे पूरी तरह से साबित नहीं मानते।

 

लड़कियों को ज्यादा खतरा

नए अध्ययन के लिए, अमेरिका के वाशिंगटन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने 307 अफ्रीकी अमेरिकी मां-बच्चे के जोड़ों के समूह में एसिटामिनोफेन (एपीएपी) जोखिम के प्लाज्मा बायोमार्कर का विश्लेषण किया।  अध्ययन में, 20.2 प्रतिशत मातृ प्लाज्मा नमूनों में एपीएपी मेटाबोलाइट्स का पता लगाया गया। निष्कर्षों से पता चला कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं में यह संबंध अधिक मजबूत था। एपीएपी-एक्सपोज्ड माताओं की लड़कियों में एडीएचडी की संभावना 6.16 गुना अधिक थी। हालांकि, पुरुषों में यह संबंध कमजोर और महत्वहीन पाया गया। 

 

यह भी पढ़ें: अपने लाडले को गोद में लेकर ड्यूटी कर रही इस मां को हमारा सैल्यूट
 

डॉक्टरों की सलाह से ही लें दवा

डेलीमेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक  प्रेग्नेंसी के दौरान पेरासिटामोल का इस्तेमाल करने से बच्चों की मानसिक क्षमता पर असर पड़ता है और उसकी सीखने की क्षमता प्रभावित होती है। पेरासिटामोल के दुष्परिणामों को देखते हुए शोधकर्ताओं ने मां बनने वाली महिलाओं को आगाह किया कि जटिल परिस्थिति में डॉक्टरों की सलाह से ही पेरासिटामोल का इस्तेमाल करें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static