बर्थडे गर्ल अनुष्का शर्मा से लें  Beautiful Bridal बनने के टिप्स

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 02:35 PM (IST)

नारी डेस्क:अनुष्का शर्मा की शादी सिर्फ एक सेलिब्रिटी इवेंट नहीं थी, बल्कि ब्राइडल फैशन का ट्रेंडसेटर बन गई थी। उनकी शादी की हर लुक  चाहे वह मेहंदी हो, सगाई, शादी या रिसेप्शन  बेहद खूबसूरत, क्लासिक और ट्रेंड-फ्रेंडली रही। चलिए आज बर्थडे के मौके पर  अनुष्का शर्मा के पूरी वेडिंग वॉर्डरोब के हर लुक को विस्तार से जानते हैं और उससे ब्राइड्स और ब्राइड्समेड्स के लिए स्टाइलिंग आइडियाज़ लेते हैं। 

PunjabKesari

मेहंदी सेरेमनी लुक

अपनी मंहेदी के दिन अनुष्का ने फेमस डिजाइनर सब्यसाची के कलेक्शन से ब्राइट येलो और पिंक कलर का फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वाला आउटफिट चुना था। अगर आपकी शादी भी गर्मियों में है, तो तो इस तरह का हल्का, ब्राइट और प्रिंटेड लुक ट्राय करें। इसमें हल्के फैब्रिक और फ्लोरल प्रिंट्स का प्रयोग किया गया था। 

PunjabKesari
 इंगेजमेंट लुक

अपनी सगाई के मौके पर अनुष्का सब्यसाची की Gulkand Burgundy वेलवेट साड़ी में नज़र आई। इस साड़ी की इंब्रायडरी हाथों से की गई है। ऑफ-शोल्डर डीप नेकलाइन, क्लासिक वेव हेयरस्टाइल और मिनिमल ज्वेलरी उनके लुक को और खास बना रही थी। इंगेजमेंट के लिए यह एक रॉयल और एलिगेंट विकल्प है।

PunjabKesari

वेडिंग लुक 

अनुष्का ने अपने खास दिन यानी कि शादी में हल्के गुलाबी रंग का ब्राइडल लहंगा पहना था, जिसमें हाथ से की गई एम्ब्रॉयडरी और सिल्वर-गोल्डन थ्रेडवर्क था। लहंगे पर उकेरे गए फूलों का डिज़ाइन उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा था। इसके साथ उन्होंने मिनिमलिस्टिक ज्वेलरी पहनी, जिसमें अनकट डायमंड और पर्ल से बने गहने शामिल थे।अनुष्का के लहंगे के साथ एक हल्का गुलाबी दुपट्टा था, जिसे खास "वेडेड रेड" थ्रेड में लिखा गया मंत्र जोड़कर तैयार किया गया था। इसके बाद से ही पेस्टल कलर खूब  ट्रेंड में आया।  अगर आप भी अपनी शादी में यूनिक दिखना चाहती हैं, तो रेड के बजाए पिंक, पिच, या लाइट ग्रीन ट्राय करें।

PunjabKesari

दिल्ली रिसेप्शन लुक

दिल्ली में हुए रिसेप्शन में अनुष्का ने रेड बनारसी साड़ी पहनी, जिसमें गोल्डन जरी वर्क था। इसे उन्होंने ट्रेडिशनल चोकर और लॉन्ग नेकलेस के साथ पेयर किया था। हेवी गोल्ड नेकलेस, मांगटीका और सिंदूर में वह एकदम संस्कारी बहू लग रही थी। शादी के बाद के किसी फंक्शन में आप क्लासिक बनारसी साड़ी ट्राय कर सकती हैं, यह एवरग्रीन और रॉयल लगती है।

PunjabKesari

मुंबई रिसेप्शन लुक

वहीं मुंबई की  रिसेप्शन पार्टी के लिए उन्होंने  ग्रे और सिल्वर एंब्रॉयडरी वाला शिमर आउटफिट पहना था।  डायमंड नेकलेस और स्टाइलिश हेयरबन ने उनके लुक पर चार चांद लगाने का काम किया।  ग्रैंड रिसेप्शन के लिए शिमर और सिल्वर टोन के आउटफिब् ग्लैमरस लुक देते हैं।

ब्राइडल फैशन टिप्स

Less is more: मिनिमल लुक भी रॉयल दिख सकता है।

पेस्टल और न्यूट्रल शेड्स: गर्मियों या डे वेडिंग के लिए परफेक्ट।

फ्लोरल जूलरी और लाइट फैब्रिक: मेहंदी या हल्दी के लिए बेस्ट।

बनारसी और ट्रेडिशनल टच: रिसेप्शन या पूजा फंक्शन में।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static