संघर्ष के दिनों को याद कर बोली तापसी- हीरो की पत्नी के कारण मुझे रिप्लेस किया गया था
punjabkesari.in Wednesday, Nov 18, 2020 - 12:03 PM (IST)

बाॅलीवुड इंडस्ट्री में कलाकारों को अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। उनके लिए बाॅलीवुड में ऊंचा मुकाम हासिल करना कोई आसान काम नहीं है। शुरूआत में एक्टर्स को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। हाल ही में एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया। तापसी ने बताया कि किस तरह उन्हें अपनी फीस कम करनी पड़ती तो कभी उन्हें अपने डायलाॅग तक बदलने पड़ते थे। ऐस समय तो ऐसा था जब प्रोड्यूसर्स भी उन्हें साइन करने से हिचकिचाते थे।
हाल ही में तापसी ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बताया, 'मैंने शुरूआत में काफी मुश्किलों का सामना किया। जैसे मैं ज्यादा सुंदर नहीं थी। मुझे फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया क्योंकि हीरो की पत्नी नहीं चाहती थी कि मैं उस फिल्म का हिस्सा बनूं। एक बार मैं किसी फिल्म की डबिंग कर रही थी। तभी मुझे बोला गया कि हीरो को मेरे डायलाॅग पसंद नहीं आए। इसलिए इसे मुझे बदल देने चाहिए। लेकिन जब मैंने डायलाॅग बदलने से मना किया तो उन्होंने डबिंग आर्टिस्ट से यह काम करवाया।'
तापसी ने आगे कहा, 'ऐसा भी एक समय आया जब मुझे कहा गया कि हीरो की पहली फिल्म चली नहीं। इसलिए बजट कंट्रोल में रखने के लिए मुझे अपनी फीस कम करनी होगी। कुछ हीरो तो ऐसे थे तो मेरा इंट्रोडक्शन सीन ही बदलवा देते थे। उन्हें ऐसा लगता था कि मेरा सीन उनसे ज्यादा पावरफुल होगा। ये सब मेरे साथ हुआ पता नहीं मेरे पीठ पीछे क्या-क्या होता होगा।'
तापसी यहीं नहीं रुकी उन्होंने आगे बताया, 'लोग मुझसे कहते थे ऐसा मत करना फिर वापसी नहीं होगी। इसलिए मैंने फैसला कर लिया कि मैं वही फिल्में करुंगी जिससे मुझे खुशी मिलेगी।' आपको बता दें तापसी पन्नू इन दिनों अपनी आपकमिंग फिल्न 'रश्मि रॉकेट' की शूटिंग में बिजी है। इसके अलावा तापसी की आने वाली फिल्मों में 'शाबाश मिठू' और 'लूप लपेटा' शामिल है।