सुशांत के दोस्त ने खड़काया हाईकोर्ट का दरवाज़ा, बोले- मेरे पास है दिशा की हत्या के सबूत
punjabkesari.in Saturday, Oct 31, 2020 - 01:39 PM (IST)
बाॅलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया से गए चार महीने से ज्यादा का समय हो गया है। लेकिन अभी उनकी मौत की गुत्थी सुलझने की जगह उलझती जा रही है। वहीं एक्टर की एक्स मैनेजर दिशा सालियान के निधन का मामला भी सुलझता हुआ नहीं दिखाई दे रहा। इसी बीच सुशांत के एक दोस्त सुनील शुक्ला ने बाॅम्बे हाईकोर्ट में दिशा सालियान के लिए याचिका दायर की है। जिसमें उन्होंने दिशा आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है।
सुनील के पास दिशा की मौत से जुड़े सबूत
सुशांत के दोस्त सुनील शुक्ला ने दावा किया है कि उनके पास दिशा की रहस्यमयी मौत से जुड़े कुछ सबूत हैं। जिससे मामले को सुलझाने में काफी मदद मिल सकती है। इससे यह भी साबित हो जाएगा कि दिशा ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई है। सुनील की तरफ से हाईकोर्ट में दायर करवाई गई याचिका में कहा गया है कि दिशा मामले की जांच मुंबई पुलिस ने बारीकी से नहीं की है। कई पहलुओं को जांच के दौरान छोड़ दिया गया है।
रोहन राय पर उठाए सुनील ने सवाल
उन्होंने आगे कहा कि दिशा की काॅल डिटेल निकालने में भी मुंबई पुलिस फेल रही हैं। इसके अलावा सुनील ने रोहन राय के फरार होने पर भी कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने रोहन पर आरोप लगाया कि वह दिशा की मौत के बाद से ही फरार है। यहां तक कि उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट भी डी-एक्टिवेट किए हुए हैं और फोन भी बंद है। जो लोग पार्टी में शामिल हुए थे उनके अभी तक बयान भी नहीं लिए गए हैं।
इसके साथ ही सुनील ने याचिका में कहा कि दिशा का शव बिल्डिंग के तल से 15 मीटर दूर मिला था। शायद हो सकता है कि दो लोगों ने मिलकर दिशा को ऊपर से फेंका हो। सुनील ने याचिका में अपील करते हुए कहा कि सुशांत और दिशा मामले में सबूतों को भारतीय साक्ष्य अधिनियन की धारा 6 के तहत पुनर्जीवित किया जाए और इसकी सीबीआई जांच की जाए।