बहन ने दी सुशांत को आखिरी विदाई, कहा- तुम जहां भी रहो खुश रहो

punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2020 - 05:00 PM (IST)

सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उन्हें भूला पाना इतना आसान नहीं है। जहां उनके परिवार वालों के लिए सुशांत को भुलाना मुश्किल है वहीं उनके फैंस के लिए भी ये आसान काम नहीं होगा। हाल ही में सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई को आखिरी विदाई दी और एक भावुक पोस्ट भी शेयर किया। 

PunjabKesari

तुम जहां भी रहो खुश रहो 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A Final love and positivity filled send-off to my little brother. Hope you always stay happy where ever you are.... we will always love you for eternity. ❤️ #sushantsinghrajput

A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on Jun 28, 2020 at 8:11pm PDT

ये तो सब जानते हैं कि सुशांत अपने घर में इकलौते बेटे थे और बहनों के लिए अपने भाई को भुला पाना बहुत मुशिकल है। वहीं हाल ही में सुशांत की परेयर मीट रखी गई थी और अब उनकी बहन ने उन्हें आखिरी विदाई दी है और एक भावुक पोस्ट भी शेयर किया है। पोस्ट के साथ कैप्शन में श्वेता ने लिखा, प्यार और सकारात्मकता से भरी आखिरी विदाई मेरे छोटे भाई। आशा करती हूं कि तुम जहां भी रहोगे, हमेशा खुश रहोगे। हम तुम्हें हमेशा प्यार करेंगे। 

वहीं आपको ये भी बता दें कि सुशांत की मौत के बाद उनके फैंस लगातार ये मांग कर रहे हैं इस केस की सीबीआई जांच होनी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Related News

static