सुशांत सिंह की मौत से एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे की हालत हुई बुरी
punjabkesari.in Monday, Jun 15, 2020 - 12:23 PM (IST)
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पूरी बाॅलीवुड इंडस्ट्री को झटका लगा है। टीवी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी सदमे में हैं। एक्टर की मौत की खबर से उनकी ‘पवित्र रिश्ता’ की टीम को काफी बड़ा झटका लगा है। वहीं सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अभिनेत्री अंकिता लोखंडे उनकी मौत की खबर पर स्तब्ध रह गईं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अंकिता को सुशांत की आत्महत्या की जानकारी फोन पर मिली। जैसे ही उन्हें यह बताया गया तो वह जोर से 'क्या' कहते हुए चीख पड़ीं और फोन रख दिया। दोनों की अफेयर की खबरें 'पवित्र रिश्ता' से सुर्खियों में आई थी। दोनों के शादी की खबर भी सामने आई थी, लेकिन अचानक से हुए ब्रेकअप ने उनके फैंस को निराश कर दिया।
सुशांत के निधन से कुछ समय पहले अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी जो काफी तेजी से वायरल हो रही है। अंकिता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "भगवान लोगों को हमारी जिंदगी से निकालते हैं क्योंकि उन्होंने वो बातें सुनी है, जो आपने नहीं सुनी।"
बता दें सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके सुसाइड की खबर सुशांत के नौकर ने पुलिस को दी। सुशांत सिंह डिप्रेशन से जूझ रहे थे। उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पुष्टि हो चुकी है कि उनकी मौत दम घुटने की वजह से हुई है।