नम आंखें लिए बिहार सीएम नीतीश कुमार से मिले सुशांत के पिता के.के सिंह
punjabkesari.in Wednesday, Sep 30, 2020 - 06:29 PM (IST)
सुशांत सिंह राजपूत केस को 3 एजेंसियां हैंडल कर रही हैं। हालांकि इस केस में अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है। सुशांत के फैंस बार बार एक्टर के न्याय के लिए मांग कर रहे हैं। साथ ही सुशांत के परिवार वालों के मन में भी एक ही सवाल है कि आखिर कब उनके इकलौते चिराग को न्याय मिलेगा।
नीतिश कुमार से मिले सुशांत के पिता
इस बीच सुशांत के पिता के. के सिंह हाल ही में बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मिले। इस मुलाकात के दौरान कईं तरह की चर्चा हुई। यह मुलाकात पटना के अणे मार्ग पर स्थित सीएम आवास में हुई। इस दौरान सुशांत के पिता के अलावा, उनके बहनोई और बहन भी मौजूद वहां मौजूद रहे।
Bihar: Father of #SushantSinghRajput, KK Singh meets Chief Minister Nitish Kumar in Patna. pic.twitter.com/9vDOErUhQb
— ANI (@ANI) September 30, 2020
फैंस में नाराजगी
आपको बता दें कि बीते दिनों से सुशांत के फैंस जांच को लेकर बेहद नाराज हैं। लोगों का मानना है कि सुशांत का केस किसी और ही दिशा में जा रहा है और ड्रग मामले को ज्यादा महत्व देकर सुशांत का असल केस काफी पीछे छूटता जा रहा है। इसी वजह से सुशांत के करीबी दोस्तों ने भी गुस्सा जाहिर किया था और खबरें यह भी आ रही हैं कि वह सुशांत को न्याय दिलाने के लिए 2 अक्टूबर से भूख हड़ताल भी करेंगे।
सीबीआई ने दी थी सफाई
वहीं इन सभी इल्जामों के बीच सीबीआई का बयान भी सामने आया था। खबरों की मानें तो सीबीआई के अधिकारियों ने कहा था कि सुशांत केस में हर पहलू पर जांच की जा रही है।