SSR Case: आखिर सामने आई मिस्ट्री गर्ल, सुशांत की मौत के समय पकड़े थी काला बैग
punjabkesari.in Tuesday, Aug 25, 2020 - 11:57 AM (IST)
सीबीआई सुशांत केस की बारीकी से जांच कर रही है। जिसके बाद कई बड़े खुलासे सामने आए। वहीं सुशांत की मौत के कुछ दिनों बाद एक मिस्ट्री गर्ल काफी चर्चा में आई थी। उस मिस्ट्री गर्ल का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें वह सुशांत की मौत के दिन एक काले रंग का बैग पकड़े सुशांत के घर की तरफ जा रही थी। जिसके बाद कई उसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। कहा जा रहा था कि वो मिस्ट्री गर्ल एक्टर फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर हैं जो रिया चक्रवर्ती की दोस्त भी है।
मिस्ट्री गर्ल का खुलासा
लेकिन अब इस सस्पेंस पर खुद शिबानी दांडेकर ने सामने आकर अपनी सफाई दी है। शिबानी ने खुद पर लग रहे आरोपों को झूठा बताते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'यह मैं नहीं हूं और न ही यह सिमोन है! कृपया शक करने से पहले आप जांच करें .. यह उनकी पीआर और असिस्टेंट राधिका निहलानी है। फेक न्यूज बंद करो! बस! मेरी खामोशी आपको झूठ और नफरत फैलाने का अधिकार नहीं देती है।'
This is NOT me nor is it Simone! Please fact check before you speculate .. this is his PR person Radhika Nihalani @radhikahuja and her assistant. Stop with the fake news! Enough! My silence doesn’t give you the right to continue spreading lies and hate https://t.co/AyVeelxuel
— shibani dandekar (@shibanidandekar) August 23, 2020
सुशांत की पीआर है राधिका निहलानी
बता दें खबरों राधिका निहलानी एक्टर की पीआर थी। इसके साथ ही वह सुशांत की कंपनी थिंक इन फाउंडेशन की को-फाउंडर भी हैं। खबरों की मानें तो सुशांत की मौत की खबर मिलने के बाद राधिका निहलानी वहां पहुंची थी लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया था। इस दौरान की उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगी थी जिसके बाद सुशांत की मौत से उनके कनेक्शन को जोड़ा गया था।
गौरतलब है कि बीते दिन सीबीआई ने सुशांत के मौत वाले दिन उनके घर में मौजूद चार लोगों से पूछताछ की है। वहीं जांच के दौरान यह बात सामने आई कि रिया सुशांत के दिमाग में भूतों प्रेतों के डर भरा करती थी। वहीं उनके एक दोस्त ने खुलासा किया कि जब भी कभी सुशांत की तबीयत बिगड़ती थी तो रिया के पिता ही एक्टर के लिए दवा लेकर आते थे।