सुशांत के जीजा ने शेयर की Whatsapp Chat, इन टाॅपिक्स पर हुई बातचीत
punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2020 - 01:52 PM (IST)
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 3 महीने बाद भी इस केस की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। आज भी एक्टर को भुला पाना फैंस और परिवार वालों के लिए बहुत मुश्किल है। इस बीच सोशल मीडिया पर सुशांत के जीजा और उनकी व्हाट्सएप चैट वायरल हो रही है। जो कि साल 2018 की है।
सुशांत के जीजा विशाल कीर्ति ने अपने ब्लाॅग में एक्टर संग उनकी ये चैट शेयर की है। इस चैट से साफ पता चल रहा है कि दोनों किताबों को लेकर बातचीत कर रहे हैं। जिसमें 12 रूल्स, इवाॅल्यूशनरी बायोलाॅजी, द लुसिफर इफेक्ट बाई फिलिप जिंबार्डो, काॅम्प्लेक्सिटी, गेम थ्योरी जैसे टाॅपिक्स शामिल हैं। इस चैट में सुशांत ने जो नोट्स लिखे हैं वो एक्टर के पावन स्थित फार्महाउस से मिले थे।
While we await new developments today, I am sharing some beautiful memories of an intellectual chat session with @itsSSR. It’s a reminder that while the most enjoyable form of human communication is in-person, digital communication is great for reflection. https://t.co/53iUfVdpE8
— vishal kirti (@vikirti) September 20, 2020
विशाल ने सुशांत की चैट शेयर करते हुए लिखा, 'केस में नई बातों का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच सुशांत के साथ की गई इंटलेक्चुअल चैट की खूबसूरत यादें शेयर कर रहा हूं। जो यह याद करवाता है कि जहां लोगों के साथ आमने-सामने बात करना एक बेहतर अनुभव होता है वहीं उनके साथ की गई डिजिटल कम्युनिकेशन उन्हें याद करने का अच्छा तरीका है।' इसके साथ ही विशाल ने लिखा कि सुशांत को किताबों से बहुत प्यार था।