मां की सेहत का रखें ख्याल, 50 के बाद डाइट में शामिल करें ये Superfoods
punjabkesari.in Saturday, May 11, 2024 - 03:06 PM (IST)
जैसे बचपन में मां हमें जबरदस्ती खाना खिलाती थी और हमारी पसंद के खाने का भी खास ख्याल रखती थी। ये सब हमारी सेहत को अच्छा रखने के लिए तो क्यों न जब हम बड़े हो गए हैं तो हम भी अपना फर्ज निभाएं। बढ़ती उम्र में शरीर कमजोर हो जाता है तो हमारा काम होता है कि मां की सेहत का ख्याल रखें। 50 की उम्र के बाद मां की डाइट में ये बदलाव करें। एक्सपर्ट्स की मानें तो इससे बुजुर्ग शरीर को बीमारियों से लड़ने की ताकत मिलती है।
दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स
50 की उम्र के बाद महिलाओं की हड्डियां कमजोर होने लगती हैं तो जरूरी है कि कैल्शियम की मात्रा बढ़ाई जाए। दूध और डेयर प्रोडक्ट्स के अलावा दालें और सब्जियों को आहार में शामिल करें। इससे पोस्टमेनोपॉजल फ्रैक्चर का खतरा भी कम होता है।
विटामिन- डी से भरपूर डाइट
विटामिन- डी की कमी ज्यादा उम्र में थकान और डिप्रेशन का कारण बन सकता है। इसे कम करने के लिए डाइट में विटामिन- डी से भरपूर चीजें जैसे दूध और अंडे को शामिल करें। इसके अलावा कुछ देर धूप में भी जरूर बैठें।
ब्रोकली
ब्रोकली एक हाई फाइबर फूड है जो महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद है। पाचन को ठीक रखने के लिए, डायबिटीज और दिल की बीमारियों से भी बचाव करता है।
नट्स और सीड्स
ड्राई- फ्रूट्स और नट्स तो एक ऐसा फूड है जो महिला को हर उम्र में लेते रहना चाहिए। हालांकि बढ़ती उम्र में इसे पचाना मुश्किल हो सकता है तो कम ही मात्रा में भीगो कर नट्स खाएं।
हरी पत्तेदार सब्जियां
हरी पत्तेदाक सब्जियां भी उम्र के हर पड़ाव में खानी चाहिए। इससे शरीर में विटामिन-बी12, फाइबर और अन्य जरूरी न्यूट्रिएंट्स की कमी पूरी होती है। सब्जियों का सूप भी फायदेमंद रहेगा।