नासा ने दी सुनीता विलियम्स के स्वास्थ्य पर अपडेट, वायरल तस्वीर से बढ़ी चिंताएं
punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2024 - 05:14 PM (IST)
नारी डेस्क: भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स इन दिनों अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर अपने साथी बुच विलमोर के साथ फंसी हुई हैं। वे जून से अंतरिक्ष में हैं और अब तक 150 दिन से अधिक समय ISS पर बित चुका है। हालांकि, हाल ही में उनकी एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें वह पिज्जा और चिप्स खा रही हैं। इस तस्वीर को देख कर कुछ लोग उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो गए थे, क्योंकि तस्वीर में सुनीता के गाल धंसे हुए दिख रहे थे और उनका वजन घटा हुआ लग रहा था।
नासा ने दी स्वास्थ्य की जानकारी
सुनीता विलियम्स के स्वास्थ्य को लेकर लगातार चिंताएं जाहिर हो रही थीं, लेकिन नासा ने उनकी स्थिति पर स्पष्ट जानकारी दी। नासा के अंतरिक्ष परिचालन मिशन निदेशालय के प्रवक्ता जिमी रसेल ने कहा कि सुनीता सहित सभी अंतरिक्ष यात्रियों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है और उन्हें समर्पित फ्लाइट सर्जन द्वारा मॉनिटर किया जाता है। रसेल ने यह भी बताया कि सभी अंतरिक्ष यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।
सुनीता के घटे वजन और वायरल तस्वीर पर विशेषज्ञ की राय
हाल ही में वायरल हुई तस्वीर में सुनीता विलियम्स पिज्जा और चिप्स खाते हुए नजर आ रही थीं। तस्वीर में उनके गाल धंसे हुए दिखाई दिए, जिससे लोगों को चिंता हुई कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। इस पर सिएटल के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. विनय गुप्ता ने कहा कि लंबी अवधि तक अंतरिक्ष में रहने के कारण शरीर में कैलोरी कम हो जाती है, जिससे वजन घट सकता है। उन्होंने बताया कि उच्च दबाव और लंबी ऊंचाई पर रहने के कारण शरीर में प्राकृतिक तनाव उत्पन्न होता है, और यही कारण है कि सुनीता के चेहरे में बदलाव दिखाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: कंगना की नानी का निधन, सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर कर जताया शोक
सुनीता ने दीवाली पर भेजी थी शुभकामनाएं
कुछ दिन पहले, सुनीता विलियम्स ने दीवाली के मौके पर अंतरिक्ष स्टेशन से शुभकामनाएं भेजी थीं। उन्होंने कहा था, "इस साल मुझे आईएसएस पर पृथ्वी से 260 मील ऊपर दीवाली मनाने का अनूठा अवसर मिला है। मेरे पिता ने हमें हमेशा भारतीय त्योहारों के महत्व को सिखाया और हमसे अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहने की प्रेरणा दी।"
नासा ने इस बारे में भी जानकारी दी कि अगले साल फरवरी में सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर अंतरिक्ष स्टेशन से पृथ्वी पर लौट सकते हैं। फिलहाल, उनकी सेहत को लेकर नासा ने कोई चिंता की बात नहीं बताई है, और दोनों अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित हैं।