तलाक की अफवाहों के बीच पहली बार Sunita का सामने आया Reaction: "कोई हमें अलग नहीं कर सकता
punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 12:23 PM (IST)
नारी डेस्क: बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा इन दिनों अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ तलाक की अफवाहों के कारण सुर्खियों में हैं। हाल ही में ये खबरें सामने आई थीं कि सुनीता ने छह महीने पहले गोविंदा को तलाक का नोटिस भेजा था, जिसके बाद फैंस में खलबली मच गई थी। लेकिन अब सुनीता ने इन अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिससे फैंस को राहत मिली है।
तलाक की अफवाहों पर सुनीता का बयान
सुनीता आहूजा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस बात को स्पष्ट किया कि गोविंदा और वह एक-दूसरे से कभी अलग नहीं हो सकते। वीडियो में सुनीता कहती हैं, "हमको और गोविंदा को अगर इस दुनिया में कोई अलग कर दे... तो वह सामने आ जाए।" इसके बाद उन्होंने बताया कि क्यों वे दोनों अलग-अलग रहते हैं। सुनीता ने कहा, "जब गोविंदा ने राजनीति जॉइन की थी, तब मेरी बेटी जवान हो रही थी और घर पर कार्यकर्ता आते थे। उस समय हमने अलग रहने का फैसला लिया था क्योंकि हमारी बेटी की उम्र ऐसी थी कि हम घर पर आराम से शॉर्ट्स पहन सकते थे। इसलिए हमने ऑफिस लिया था।"
12 साल से अलग रहते हैं गोविंदा और सुनीता
सुनीता ने बताया कि वे पिछले 12 सालों से अलग-अलग घरों में रह रहे हैं, लेकिन उनका रिश्ता मजबूत है। हाल ही में, सुनीता ने एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया था कि वह अपना जन्मदिन भी अकेले ही मनाती हैं, जिस पर सोशल मीडिया पर यह अफवाह उड़ी थी कि गोविंदा और सुनीता के रिश्ते में कोई समस्या है और दोनों तलाक लेने की योजना बना रहे हैं। लेकिन अब सुनीता के वीडियो ने इन अफवाहों को नकार दिया है।
ये भी पढ़ें: तलाक की अफवाहों के बीच गोविंदा का बयान: "हम दोनों हमेशा साथ रहेंगे'
गोविंदा और सुनीता की शादी और परिवार
गोविंदा और सुनीता की शादी 1987 में हुई थी। शादी के एक साल बाद 1988 में उन्होंने अपनी बेटी टीना आहूजा का स्वागत किया। इसके अलावा उनका एक बेटा यशवर्धन भी है, जो अब फिल्मों में डेब्यू करने के लिए तैयार है। दोनों के बच्चे गोविंदा के कदमों पर चल रहे हैं और फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने की योजना बना रहे हैं।
सुनीता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, और उनके बयान ने फैंस को यह विश्वास दिलाया है कि गोविंदा और सुनीता के रिश्ते में कोई समस्या नहीं है।