हरियाली तीज में दिखें सबसे अलग, इन ट्रेंडी हरे साड़ी लुक्स के साथ

punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 05:27 PM (IST)

नारी डेस्क: हरियाली तीज भारतीय संस्कृति में महिलाओं के लिए एक बहुत ही खास त्योहार है। सावन के महीने में आने वाला यह त्योहार प्रेम, श्रृंगार और सौंदर्य का प्रतीक माना जाता है। इस दिन महिलाएं सजती-संवरती हैं, व्रत रखती हैं और हरे रंग के कपड़े पहनती हैं। खासकर हरी साड़ी पहनने का चलन सबसे ज्यादा देखा जाता है। अगर आप भी इस बार तीज पर कुछ नया और खूबसूरत पहनना चाहती हैं, तो नीचे दी गई ट्रेंडी ग्रीन साड़ियों की लिस्ट से जरूर आइडिया लें। ये साड़ियां न सिर्फ पारंपरिक हैं, बल्कि फैशनेबल भी हैं जो आपको सबसे अलग और खास लुक देंगी।

मनीष मल्होत्रा की बनारसी साड़ी से पाएं रॉयल अंदाज़

अगर आप रॉयल और ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो मनीष मल्होत्रा की बनारसी साड़ी एक परफेक्ट चॉइस है। यह ग्रीन-ब्लू शेड की बनारसी साड़ी जाह्नवी कपूर ने पहनी थी, जो देखने में बेहद शाही लगती है। इस साड़ी का रिच सिल्क फैब्रिक और सुनहरे बॉर्डर के साथ फ्रिंज डिज़ाइन इसे बहुत ही रॉयल बनाते हैं। इसके साथ डीप ग्रीन वेलवेट ब्लाउज़ और हैवी चोकर नेकपीस पहनें, तो आपका लुक और भी ग्रेसफुल लगेगा। तीज के मौके पर ट्रेडिशन और फैशन का यह शानदार मेल आपको खास बनाएगा।

मेहंदी हरी साड़ी – सिंपल और एलिगेंट

अगर आप हल्का और आरामदायक पहनना चाहती हैं, तो मेहंदी हरे रंग की यह साड़ी एक बढ़िया विकल्प है। इसका डिज़ाइन बिल्कुल सिंपल है, लेकिन लुक में क्लासी और सुंदर लगती है। इसका हल्का फैब्रिक गर्मी और उमस वाले मौसम में पहनने के लिए एकदम सही है। यह साड़ी आपको सादगी के साथ-साथ खूबसूरती भी देगी। आप चाहें तो इसे ऑफिस में पहनें या तीज की पूजा में हर जगह यह जंचेगी।

नई दुल्हनों के लिए बनारसी बॉर्डर साड़ी – नवविवाहिता वाला लुक

अगर आप नई-नई शादी के बाद अपनी पहली तीज मना रही हैं और ब्राइडल टच के साथ कुछ पहनना चाहती हैं, तो यह हैवी बॉर्डर वाली बनारसी साड़ी आपके लिए बेस्ट है। इस साड़ी में सुनहरे ज़री का काम और पारंपरिक डिज़ाइन होता है, जो इसे बहुत ही रिच और खास बनाता है। इसके साथ अगर आप ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी और मांगटीका पहनेंगी, तो आपका लुक बिल्कुल नई नवेली दुल्हन जैसा लगेगा।

पिंक बॉर्डर वाली ग्रीन सिल्क साड़ी – फ्रेश और क्लासिक लुक के लिए

अगर आप ट्रेडिशनल लुक में थोड़ी सी ताजगी और रंग भरना चाहती हैं, तो ग्रीन सिल्क की इस साड़ी को चुनें जिसमें पिंक कलर का खूबसूरत बॉर्डर हो। यह साड़ी क्लासिक लुक देती है और साथ ही इसमें एक फ्रेशनेस भी है। आप इसे तीज की पूजा के समय पहनें या किसी तीज की पार्टी में – यह हर मौके के लिए एक दमदार चॉइस है। इसके साथ गोल्डन झुमके और स्लीक बन बनाकर लुक को पूरा करें।

लेमन ग्रीन साड़ी – मॉनसून में कूल और स्टाइलिश चॉइस

मॉनसून के मौसम में भारी साड़ियों से बचना चाहती हैं? तो लेमन ग्रीन कलर की यह हल्की सिफॉन साड़ी जरूर ट्राई करें। इसका कलर बहुत ही फ्रेश और सॉफ्ट होता है, जो मौसम के हिसाब से एकदम फिट बैठता है। इसका हल्का और फ्लोई फैब्रिक पहनने में बहुत आरामदायक होता है, और दिखने में भी बहुत स्टाइलिश। सिंपल गहनों के साथ इसे पहनकर आप आराम के साथ खूबसूरत दिख सकती हैं।

ग्रीन-रेड मैसूर सिल्क साड़ी – पारंपरिकता की शान

अगर आप पूरी तरह पारंपरिक लुक चाहती हैं, तो ग्रीन और रेड कलर की मैसूर सिल्क साड़ी एक शानदार विकल्प है। यह साड़ी अपने रिच टेक्सचर और गहरे रंगों के कारण बहुत ही रॉयल और एलिगेंट लगती है। इसका ग्रीन बेस और रेड बॉर्डर का कॉम्बिनेशन एकदम क्लासिक है। गोल्ड ज्वेलरी, गजरा और लाल बिंदी के साथ इस लुक को और भी निखारा जा सकता है।

हरियाली तीज सिर्फ त्योहार नहीं, बल्कि एक भाव है प्रेम, सजने-संवरने और स्त्रीत्व के उत्सव का। ऐसे में हरे रंग की खूबसूरत साड़ी पहनकर इस दिन को और खास बनाया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static