Lockdown Perks: रामायण के बाद आपके घर आ रहे है ''श्रीकृष्णा''
punjabkesari.in Friday, Apr 24, 2020 - 11:45 AM (IST)
लॉकडाउन में चाहे लोग कह रहे है कि वो कैद हो चुके है। सब अपने फेवरेट शोज की दुनिया में ही कैद हो रहे है। अब आप ही देखिए 'रामायण' के बाद 'श्रीकृष्णा' भी अब टीवी पर प्रसारित होने वाला है।
सुबह 9 बजे देखना नहीं भूलें हमारी प्रस्तुति “उत्तर रामायण” सिर्फ @DDNational पर।#UttarRamayan pic.twitter.com/D4dmuZgNg6
— Doordarshan National (@DDNational) April 24, 2020
दूरदर्शन ने यह खबर खुद ट्वीट कर दर्शकों के लिए पहुंचाई है। उन्होंने लिखा कि 'खुशखबरी हमारे दर्शकों के लिए। जल्द आ रहा है श्रीकृष्णा डीडी नेशनल पर।'जैसे ही यह ट्वीट इंटरनेट पर आया लोगों ने एक-दूसरे को टैग कर के न जाने कितने कम्नेट्स किए है।
खुशखभरी हमारे दर्शकों के लिए !!
— Doordarshan National (@DDNational) April 24, 2020
जल्द आ रहा है "श्री कृष्णा" @DDNational पर#ShriKrishna pic.twitter.com/cZ4KcONDFi
बतादें कि लोग और भी पुरानी सीरियल्स की मांग कर रहे है। लेकिन लॉकडाउन में सबसे बढ़िया शो अगर होगा तो वो माइथोलॉजी से ही रिलेटेड होना चाहिए। जो आजकल के बच्चों को नैतिकता सीखाने में काम आ सकता है।
WATCH NOW -#UttarRamayan on @DDNational pic.twitter.com/nDs3NpqbYn
— Doordarshan National (@DDNational) April 24, 2020
वहीं जिन लोगों ने यह सीरियल देखें हुए है। उन्हें एक बार फिर अपने फेवरेट शो का लुफ्त उठाने का मौका मिल रहा है। अगर आप भी कोई फेवरेट शो दोबारा देखना चाहते है तो दूरदर्शन को टैग करके ट्वीट कर सकते है।