त्योहार का सीजन इसलिए करें Special Facial, हीरे की तरह चमकेगा चेहरा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 20, 2021 - 12:25 PM (IST)

त्यौहारों का सीजन शुरू हो चुका है। करवा चौथ और उसके बाद दीवाली का महिलाओं को ब्रेसबी से इंतजार रहता है। महिलाएं इस दिन सबसे अलग दिखने के लिए ना सिर्फ नए कपड़े पहनती हैं बल्कि पार्लर जाकर भी महंगा फेशियल करवाती हैं लेकिन समय की कमी के चलते कुछ महिलाओं के पास पार्लक जाकर ट्रीटमेंट करवाना नहीं होता। ऐसे में आप घर पर ही पार्लर जैसा ग्लो पा सकती हैं। साथ ही डेली इस पैक को लगाने से झुर्रियां, झाइयां, पिगमेंटेंशन , मुंहासे जैसी स्किन प्रॉब्लम्स से भी छुटकारा मिलेगा। चलिए आपको बताते हैं पैक लगाने का तरीका...

इसके लिए आपको चाहिए

भिगे हुए चावल -मुट्ठीभर
भिगी हुई चने की दाल - मुट्ठीभर
एलोवेरा जेल - 1 चम्मच
गुलाबजल - जरूरतअनुसार
विटामिन ई कैप्सूल - 1

PunjabKesari

कैसे बनाएं पैक?

-सबसे पहले दाल-चावल को अच्छी तरह धोकर कम से कम 2 घंटे के लिए भिगो दें।
-इसके बाद मिक्सी जार में दोनों चीजें और थोड़ा-सा पानी डालकर स्मूद पेस्ट बना लें।
-एक पैन में दोनों चीजों को धीमी आंच पर कुछ देर के लिए पका लें। इसे बीच-बीच में चलाते रहें , नहीं तो पैक में गांठ पड़ जाएगी। जब इसमें एक उबाल आ जाए तो गैस को बंद कर लें। इसे कुछ देर के लिए ठंडा कर लें।
-इसमें गुलाबजल, एलोवेरा जेल, विटामिन ई मिलाकर क्रीमी पैक तैयार कर लें। विटामिन ई की जगह पर ऑलिव ऑयल, वर्जिन कोकोनट ऑयल या एशेंसियल ऑयल डाल सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

1. सबसे पहले गुलाबजल से चेहरा साफ करें। गुलाबजल स्किन टाइटिंग के लिए बेहतरीन ऑप्शन है और यह स्किन टोनर का काम भी करता है। साथ ही इससे गंदगी भी निकल जाती है।
2. इसके बाद चेहरे पर लगाएं और हल्के-हाथों से सर्कुलेशन मोशन में मसाज करें। फिर इसे कम से कम 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
3. जब पैक सूख जाए तो गुलाबजल लगाकर चेहरे की मसाज करें । फिर सादे पानी से चेहरा धो लें।
4. अब चेहरे पर गुलाबजल या एलोवेरा जेल में विटामिन ई कैप्सूल जेल मिलाकर मसाज करें।

PunjabKesari

कब करें इस्तेमाल?

आप इस पैक को दिन या रात के समय कभी भी लगा सकते हैं लेकिन रात के समय इसका ज्यादा फायदा मिलेगा क्योंकि इस समय स्किन डैमेज सेल्स को रिपेयर करती हैं। वहीं आप मेकअप करने से 2 घंटे पहले भी यह पैक लगा सकती हैं।

कितनी बार लगाएं ये पैक?

आप 2 दिन बाद यह पैक लगा सकते हैं लेकिन समय की कमी है तो कम से कम हफ्ते में 2 दिन यह पैक जरूर लगाएं। अगर पैक बच जाए तो आप इसे 7 दिन तक स्टोर भी कर रख सकती हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static