एक हाथ में जूते और एक हाथ में भगवान की तस्वीर लिए मंदिर पहुंचे Sooraj Pancholi तो यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी
punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2023 - 05:43 PM (IST)
दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान की मौत के मामले में सूरज पंचोली को बड़ी राहत मिली है। इस केस में 10 साल बाद बाद आए फैसले में सूरज को बरी कर दिया गया है। सालों बाद कोर्ज से मिली बड़ी राहत के बाद सूरज पंचोली मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे। लेकिन मंदिर से निकलते वक्त एक्टर ने एक बड़ी गलती कर दी, जिसके बाद वो लोगों के निशाने पर आ गए।
दरअसल एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि मंदिर से बाहर निकलते वक्त सूरज पंचोली के हाथ में भगवान गणेश की तस्वीर है। वो मंदिर से नंगे पैर ही बाहर आते हैं। लेकिन तभी एक शख्स उनके आगे जूते रख देता है, ताकि वो उसे पहन सके। लेकिन पैपराजी को देखकर एक्टर उन्हें पोज देने लगते हैं और जूतों को अपने हाथो से उठाकर साइड रख देते हैं। जूते छूने के बाद वो एक बार फिर उन्हीं हाथों से भगवान गणेश जी की तस्वीर को पकड़ लेते हैं। सूरज पंचोली की इस हरकत पर लोग भड़क रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
यूजर्स ने सुनाई एक्टर को खरी-खोटी
एक यूजर ने कहा,' जूते टच करके भगवान की फोटो को टच कर रहे हो। ऐसे लोग मंदिर में क्यों जाते हैं'।
वहीं एक अन्य ने कहा, 'जूते के हाथ ही भगवान के फोटो को लगाए , यही मंदिर में चढ़ाएगा ,यह लोग बस दिखावा ही हर चीज़ में करते हैं।'
एक यूजर ने लिखा, 'मरते तो तभी भगवान को याद करते हो'।
सूरज पंचोली ने जीत की जताई खुशी
बता दें कि कोर्ट के फैसले के बाद सूरज ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट लिखा था, 'सच्चाई की हमेशा जीत होती है'। उन्होंने ये भी कहा कि 'फैसला आने में 10 साल लग गए। इस दौरान उनका समय बहपत ही दर्दनाक रहा और रातों की नींद गायब हो गई। मैंने आज केसी जीत लिया, इसके साथ अपनी गरिमा और आत्मविश्वास पा लिया।'