मुसीबत में फंसे सोनू सूद, मोगा पुलिस ने दर्ज की FIR
punjabkesari.in Tuesday, Feb 22, 2022 - 06:41 PM (IST)
बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद इन दिनों मुसीबत से घिरे हुए हैं। एक्टर पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में मोगा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले 20 फरवरी को पंजाब में चुनाव वाले दिन चुनाव आयोग ने एक्टर की गाड़ी को कब्जे में ले लिया था। मतदान केंद्र के बाहर देखे जाने के कारण सोनू सूद पर पर्चा भी दर्ज हुआ था।
खबरों के मुताबिक, सोनू सूद अपनी बहन मालविका सूद जो पंजाब के मोगा से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार हैं उनके लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे। वहीं मिली जानकारी के मुताबित चुनाव आयोग ने एक्टर को मोगा में मतदान केंद्रों पर जाने से रोक दिया था। उन्हें शिकायत मिली थी कि वह वहां जाकर मतदाताओं को प्रभावित कर रहे थे। हालांकि एक्टर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इंकार किया है।
एक्टर ने दी सफाई
सोनू सूद ने इन सभी बातों से इंकार करते हुए कहा कि उन्हें क्षेत्र में शिअद प्रतयाशी लोगों को भड़काने की सूचना मिली थी जिसकी जांच करने के लिए वह वहां गए थे। रिपोटर्स की मानें तो सोनू सूद विवादों के बाद फिल्म की शूटिंग के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना हो गए हैं।
खबरों की मानें तो जिस गाड़ी में सोनू सूद सवार थे वो गाड़ी भी उनके नाम नहीं थी। गाड़ी में उनके कुछ दोस्त भी सवार थे। जिसके बाद उनकी गाड़ी जब्त कर ली गई।