कड़ाके की ठंड से परेशान बुजुर्ग महिलाएं, सोनू सूद बोले- अब किसी को ठंड नहीं लगेगी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 30, 2020 - 05:51 PM (IST)

कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों के लिए मसीहा बनकर आए बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद की पूरा देश तारीफ कर रहा है। सोनू सूद ने ना सिर्फ लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाया बल्कि उन्हें रोजगार के अवसर भी मुहैया करवाए। इसके बाद भी सोनू सूद रूके नहीं, वह अभी भी लगातार लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं। हाल ही में सोनू सूद ने एक बार फिर अपनी दरियादिली से फैंस का दिल जीत लिया है। एक्टर सोनभद्र और मिर्जापुर इलाकों में ठंड से परेशान बुजुर्ग महिलाओं की मदद के लिए आगे आए हैं। 

ठंड से परेशान बुजुर्ग महिलाएं

दरअसल, ठंड के इस मौसम से खुद को बचाए रखने के लिए मिर्जापुर के 20 गांव के लोगों के पास प्रयाप्त संसाधन नहीं है। जिस वजह से वहां की बुजुर्ग महिलाओं को हर साल ठंड के मौसम में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। 

PunjabKesari

यूजर ने किया ट्वीट

इन हुजुर्ग महीलाओं के लिए मदद की गुहार लगाते हुए विकास दीक्षित नाम के एक यूजर ने सोनू सूद को टैग कर एक ट्वीट किया है। यूजर ने लिखा, 'वाराणसी से लगभग 80 km दूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र मिर्जापुर और सोनभद्र के 20 ऐसे गांव है जंहा बूढ़ी माताएं हर साल यह उम्मीद से ठंड काट लेती हैं कि कोई फ़रिश्ता उनकी मदद के लिए जरूर आयेगा। अब उन बूढ़ी दादी और महिलाओं की आखिरी उम्मीद बस अब आप हो सोनूू सूद सर और नीति गोयल मैम।' 

 

सोनू सूद ने बढ़ाया मदद का हाथ

यूजर के इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए सोनू सूद ने लिखा, 'अब सभी 20 गांव में किसी को ठंड नहीं लगेगी। उनकी सर्दी का सामान जल्द आप तक पहुंच जाएगा।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Recommended News

Related News

static