कड़ाके की ठंड से परेशान बुजुर्ग महिलाएं, सोनू सूद बोले- अब किसी को ठंड नहीं लगेगी
punjabkesari.in Wednesday, Dec 30, 2020 - 05:51 PM (IST)
कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों के लिए मसीहा बनकर आए बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद की पूरा देश तारीफ कर रहा है। सोनू सूद ने ना सिर्फ लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाया बल्कि उन्हें रोजगार के अवसर भी मुहैया करवाए। इसके बाद भी सोनू सूद रूके नहीं, वह अभी भी लगातार लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं। हाल ही में सोनू सूद ने एक बार फिर अपनी दरियादिली से फैंस का दिल जीत लिया है। एक्टर सोनभद्र और मिर्जापुर इलाकों में ठंड से परेशान बुजुर्ग महिलाओं की मदद के लिए आगे आए हैं।
ठंड से परेशान बुजुर्ग महिलाएं
दरअसल, ठंड के इस मौसम से खुद को बचाए रखने के लिए मिर्जापुर के 20 गांव के लोगों के पास प्रयाप्त संसाधन नहीं है। जिस वजह से वहां की बुजुर्ग महिलाओं को हर साल ठंड के मौसम में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
यूजर ने किया ट्वीट
इन हुजुर्ग महीलाओं के लिए मदद की गुहार लगाते हुए विकास दीक्षित नाम के एक यूजर ने सोनू सूद को टैग कर एक ट्वीट किया है। यूजर ने लिखा, 'वाराणसी से लगभग 80 km दूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र मिर्जापुर और सोनभद्र के 20 ऐसे गांव है जंहा बूढ़ी माताएं हर साल यह उम्मीद से ठंड काट लेती हैं कि कोई फ़रिश्ता उनकी मदद के लिए जरूर आयेगा। अब उन बूढ़ी दादी और महिलाओं की आखिरी उम्मीद बस अब आप हो सोनूू सूद सर और नीति गोयल मैम।'
वाराणसी से लगभग 80 km दूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र मिर्जापुर और सोनभद्र के 20 ऐसे गाँव है। जंहा बूढ़ी माताएं हर साल यह उम्मीद से ठंड काट लेती है,कि कोई फ़रिश्ता उनकी मदद के लिए जरूर आयेगा। अब उन बूढ़ी दादी और महिलाओं की आखरी उम्मीद बस अब आप हो। @SonuSood Sir और@NeetiGoel2 Mam... pic.twitter.com/p3u8bXitWU
— Vikash Dixit HOPE #Banarasiya 🇮🇳 (@Vikash_Hope) December 19, 2020
सोनू सूद ने बढ़ाया मदद का हाथ
यूजर के इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए सोनू सूद ने लिखा, 'अब सभी 20 गांव में किसी को ठंड नहीं लगेगी। उनकी सर्दी का सामान जल्द आप तक पहुंच जाएगा।'
अब सभी 20 गाँव में किसी को ठंड नहीं लगेगी।
— sonu sood (@SonuSood) December 28, 2020
उनकी सर्दी का सामान जल्द आप तक पहुँच जाएगा। https://t.co/GxEZ3nglOK