सोनू सूद काशी के 350 परिवारों की मदद के लिए आए आगे, कहा- कोई भूखा नहीं सोएगा
punjabkesari.in Wednesday, Sep 02, 2020 - 05:12 PM (IST)
कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों के लिए मसीहा बनकर आए बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद की पूरा देश तारीफ कर रहा है। सोनू सूद ने ना सिर्फ लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाया बल्कि उन्हें रोजगार के अवसर भी मुहैया करवाए। एक बार फिर सोनू सूद वाराणसी में बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं।
काशी में रहने वाले दिव्यांशु ने ट्वीट कर सोनू सूद से मदद का गुहार लगाई है। दिव्यांशु ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'वाराणसी के 84 घाटों में 350 कश्ती चलाने वाले परिवार आज दाने-दाने के लिए तरस रहें हैं। इन 350 नाविक परिवारों की आप आखिरी उम्मीद हो सोनू सूद सर और नीति गोयल मैम। गंगा में बाढ़ आने के कारण और मुश्किलें इनकी बढ़ गई है! काशी में 15 से 20 दिन तक इनके बच्चों को भूखे पेट सोना पड़ा।'
वाराणसी के 84 घाटों में 350 कश्ती चलान वाले परिवार आज दाने-दाने के लिए तरस रहें हैं। इन 350 नाविक परिवारों की आप आख़री उम्मीद हो। @SonuSood sir aur @NeetiGoel2 mam. गंगा में बाढ़ आने के कारण और मुश्किलें इनकी बढ़ गई है! काशी में 15 से 20 दिन तक इनके बच्चों को भूखे पेट न सोना पढ़ा pic.twitter.com/xw8VGPxGDi
— Divyanshu Upadhyay (@divyanshu_hope) September 1, 2020
सोनू सूद ने इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, 'वाराणसी घाटों के यह 350 परिवारों का कोई भी सदस्य आज के बाद भूखा नहीं सोएगा। आज मदद पहुंच जाएगी।'
वाराणसी घाटों के यह 350 परिवारों का कोई भी सदस्य आज के बाद भूखा नहीं सोएगा।आज मदद पहुँच जाएगी 🙏🇮🇳 https://t.co/yKzaw6vdcx
— sonu sood (@SonuSood) September 1, 2020
होप फाउंडेशन के दिव्यांशु और उनकी टीम काफी दिनों से बनारस के कई घाटों पर नाविकों को राशन पहुंचाने का काम कर रहे थे। लेकिन कुछ दिन पहले काम बंद हो जाने के कारण नाविकों के सामने पैसे की तंगी आ गई। उनके पास अब आगे आने वाले दिनों के लिए कुछ भी नहीं बचा है।