बच्चे के इलाज के लिए आगे आए सोनू, माता-पिता से कहा- दाखिल करवा दीजिए, बात हो गई है
punjabkesari.in Sunday, Aug 30, 2020 - 11:41 AM (IST)

सोनू सूद एक अच्छे अभिनेता तो है ही साथ ही वह इन दिनों लोगों के मसीहा भी बने हुए है। कोई भी ऐसा शख्स नहीं है जिसे सोनू सूद ने मदद के लिए मना किया हो। हजारों मजदूरों को उनके घर पहुंचाने वाले सोनू सूद कभी किसी के लिए बेटा बनकर सेवा कर रहे हैं और कभी किसी के लिए भाई बन कर और अब उन्होंने एक पिता बन कर बच्चे की मदद की जिसके माता पिता के पास उसके इलाज के लिए पूरे पैसे तक नहीं थे।
पिता ने मांगी मदद
@SonuSood सर हमारा बच्चा बीमार है डाक्टर बोले भर्ती करने के लिए मेरे पास उतना पैसा नहीं है सर आप हमारा पैसा का सहयोग कर दीजिए जिससे अपने बच्चे का इलाज हो सके हम दोनों पैर से विकलांग है @SonuSood सर आप हमारा मजबूरी समझिए सर बहुत जल्द से जल्द सहायता करने का कृपा करें m.9198155196 pic.twitter.com/SQMbUjcWeb
— Santosh Kumar (@Santosh738876) August 26, 2020
सोनू सूद अपने ट्वीटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और अगर उनसे वहां कोई भी मदद मांगे तो सोनू सूद कभी भी पीछे नहीं हटते हैं इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ। दरअसल हाल ही में एक व्यक्ति ने सोनू सूद से अपने बच्चे के लिए मदद की अपील की। उस शख्स ने अपने बच्चे की फोटो के साथ साथ कुछ कागजात भी शेयर किए और शेयर कर लिखा,' @SonuSood सर हमारा बच्चा बीमार है डाक्टर बोले भर्ती करने के लिए मेरे पास उतना पैसा नहीं है सर आप हमारा पैसा का सहयोग कर दीजिए जिससे अपने बच्चे का इलाज हो सके हम दोनों पैर से विकलांग है @SonuSood सर आप हमारा मजबूरी समझिए सर बहुत जल्द से जल्द सहायता करने का कृपा करें m.9198155196।'
सोनू सूद आए मदद के लिए आगे
डॉक्टर से बात हो गई है। आप कल जाकर बच्चे को हॉस्पिटल में दाखिल करवा दीजिए। चिंता मत करें आप के बच्चे का सही से इलाज शुरू करवा दिया गया है। अब तंदुरुस्त होकर ही घर आएगा। ❤️🙏 https://t.co/gPB9heQyPM
— sonu sood (@SonuSood) August 26, 2020
लोगों के मसीहा बने सोनू सूद इस बार भी मदद से पीछे नहीं हटे और उन्होंने उस व्यक्ति की मदद भी की और इस संबंध में ट्वीट भी किया और लिखा ,' डॉक्टर से बात हो गई है। आप कल जाकर बच्चे को हॉस्पिटल में दाखिल करवा दीजिए। चिंता मत करें आप के बच्चे का सही से इलाज शुरू करवा दिया गया है। अब तंदुरुस्त होकर ही घर आएगा। '
आपको बता दें कि सोनू सूद का यह मदद का सिलसिला आज से नहीं बल्कि कोरोना काल से चला आ रहा है और वह कोरोना काल से लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। लोगों के लिए रियल लाइफ हीरो बने सोनू सूद की लोग भी तारीफ कर रहे हैं और उन्हें इस लगातार मदद के लिए धन्यावाद कर रहे हैं।