गिरफ्तारी वारंट की खबरों को लेकर नाराज हुए सोनू सूद,बाेले- इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करूंगा

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 04:19 PM (IST)

नारी डेस्क: गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले अभिनेता सोनू सूद इन दिनों मुश्किलों में फंस गए हैं। अब उन्होंने धोखाधड़ी के एक मामले में अपने खिलाफ गिरफ्तारी वारंट की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर इस खबर को "बेहद सनसनीखेज" बताते हुए इस बात पर जोर दिया कि मामले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है।

PunjabKesari
सोनू ने ट्वीट किया- "हमें यह स्पष्ट करने की जरूरत है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हो रही खबरें बेहद सनसनीखेज हैं। मामले को सीधे तौर पर कहें तो हमें एक तीसरे पक्ष से संबंधित मामले में माननीय न्यायालय द्वारा गवाह के तौर पर बुलाया गया था, जिससे हमारा कोई संबंध या संबद्धता नहीं है।" 'फतेह' अभिनेता ने कहा- "हमारे वकीलों ने जवाब दिया है यह सिर्फ मीडिया का ध्यान खींचने के लिए है। यह दुखद है कि सेलेब्स आसानी से निशाना बन जाते हैं। हम इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे।”

 

 सोनू सूद का स्पष्टीकरण तब आया जब ऐसी खबरें आईं कि लुधियाना की एक अदालत ने कथित धोखाधड़ी के मामले में अभिनेता के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। वारंट लुधियाना की न्यायिक मजिस्ट्रेट रमनप्रीत कौर ने जारी किया था। 51 वर्षीय अभिनेता को कथित तौर पर मामले में गवाही देने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह अदालत की कार्यवाही में शामिल नहीं हो सके। नतीजतन, मजिस्ट्रेट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया। 


अदालत के आदेश में लिखा है- "सोनू सूद को समन या वारंट की विधिवत तामील की गई है, लेकिन वह उपस्थित होने में विफल रहे हैं (समन या वारंट की तामील से बचने के उद्देश्य से फरार हो गए हैं और रास्ते से हट गए हैं)। आपको उक्त सोनू सूद को गिरफ्तार करने और अदालत के सामने पेश करने का आदेश दिया जाता है।" काम की बात करें तो सोनू को आखिरी बार एक्शन थ्रिलर "फतेह" में देखा गया था फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज, नसीरुद्दीन शाह और विजय राज भी थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static