आखिरकार Sonam Kapoor ने दिखाई अपने लाडले की झलक, यूजर्स हुए क्यूटनेस पर फिदा
punjabkesari.in Monday, Oct 30, 2023 - 11:42 AM (IST)
बॉलीवुड की fashionista सोनम कपूर अपनी बेहतरीन फिल्मों के साथ- साथ अपने लाजवाब फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। वहीं एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी बहुत चर्चा में रहती है। साल 2022 में मां बनीं एक्ट्रेस ने अभी तक अपने बेटे वायु का चेहरा नहीं दिखाया था। लेकिन अब उनके फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी बेटी की तस्वीर दिखाई है, जिसको देखकर लोग उनके क्यूटनेस की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं।
चाचा के साथ दिया वायु ने पोज
एक्ट्रेस ने जो फोटो शेयर की है, उसमें देवर अनंत आहूजा की गोद में वायु बैठा है और उनके साथ में एक स्टोरी बुक भी है। इस फोटो में वायु का पूरा चेहरा तो नहीं दिख रहा है, पर नाक तक की झलक नजर आई है। एक्ट्रेस ने इस फोटो के जरिए अपने देवर को जन्मदिन की बधाई दी है।
क्यूटनेस की फैंस ने की तारीफ
अपने भाई और बेटे की फोटो देखकर आनंद आहूजा ने हार्ट वाले इमोजी सेंड किए, वहीं बाकी फैंस वायु की क्यूटनेस पर मर मिटे।
एक यबजर ने कहा- 'इंटरनेट पर आज सबसे खूबसूरत तस्वीर'। वहीं नानू अनिल कपूर ने भी अपने कमेंट से सब का ध्यान खींचा।