अलग अंदाज में बेटे वायु को पढ़ाती नजर आई सोनम कपूर, सोशल मीडिया पर शेयर की Beautiful Pictures
punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2023 - 04:28 PM (IST)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों अपने बेटे के साथ समय बीता रही हैं। फिल्मों से भी अभी फिलहाल के लिए सोनम ने दूरी बना ली है। मां बनने के बाद वह अपना पूरा समय बेटे को दे रही हैं। मुंबई में परिवार के साथ समय बिताने के बाद एक्ट्रेस लंदन घूम रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह अपने परिवार वालों के साथ समय बिताती नजर आ रही हैं।
फैमिली ट्रिप पर निकली सोनम
सोनम कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह अपने पति आनंद आहुजा और बेटे के साथ नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने एक नहीं बल्कि कई सारी तस्वीरें अपने फैंस के साथ साझा की हैं। पहली तस्वीर में सोनम अपने परिवार के साथ नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में सोनम के पति आनंद बेटे वायु पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। अगली तस्वीर में सोनम अपने बेटे वायु के साथ पोज दे रही हैं।
मिरर सेल्फी लेते हुई दिखी सोनम
इसके अलावा इन तस्वीरों में एक्ट्रेस मिरर के सामने भी पोज देती हुई नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के द्वारा शेयर की गई तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
कुछ इस अंदाज में बेटे को पढ़ाती आई नजर
एक तस्वीर में सोनम अपने बेटे वायु को 'द पेपर डॉल्स' नाम की किताब पढ़ाती नजर आ रही हैं।
तस्वीरें शेयर करते हुए सोनम ने कैप्शन में लिखा - 'नॉटिंग हिल में अपनी छोटे से परिवार में एक नए मेंबर्स के साथ वीकेंड मनाते हुए।'
करीना समेत कई लोगों ने दी प्रतिक्रिया
अनिल कपूर की लाडली के द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है। सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी इन तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रिया दिखाई देते हुए नजर आ रहे हैं। करीना कपूर ने कमेंट करते हुए लिखा - 'जूलिया डोनाल्डसन के द्वारा लिखी गई किताब द पेपर डॉल्स एकदम बेस्ट है।'
इसके अलावा सोनम के पति ने कमेंट करते हुए लिखा कि - 'इस फीलिंग को कैसे बयां करुं... सोनम कपूर तुम्हारे लिए सराहना और तुम्हारा जादू।'
सोनम कपूर के जीजू और रिया कपूर के पति करण बूलानी ने कमेंट करते हुए हर्ट वाला इमोजी शेयर किया है।
इन दिनों सोनम ज्यादा से ज्यादा समय अपने बेटे वायु के साथ बिता रही हैं। आए दिन एक्ट्रेस लाडले की तस्वीरें फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती ही रहती हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

बसपा के प्रदेश प्रभारी अशोक सिद्धार्थ व दयाचंद पहुंचे शिमला, बोले-प्रदेश में पार्टी को करेंगे मजबूत

Ganga dussehra: घर पर इस विधि से करें स्नान, मिलेगा गंगा में डुबकी लगाने का लाभ

Mahesh Navami: महेश नवमी पर शिव जी होंगे प्रसन्न, आज हर इच्छा होगी पूरी

पलामू: TSPC के दो नक्सली गिरफ्तार, 50 हजार रुपए बरामद