एक बार फिर फैशनिस्ता सोनम हुई ट्रोल, ड्रेस देख लोगों ने उड़ाया खूब मजाक
1/17/2021 1:48:40 PM

बॉलीवुड की फैशनिस्ता कही जाने वाली सोनम कपूर अक्सर नए नए आउटफिट्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती हुई नजर आती हैं। कभी तो एक्ट्रेस के यह नए आउटफिट्स लोगों की समझ में आ जाते हैं तो कभी उनका फैशन उन्हीं पर भारी पड़ जाता है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी कईं तस्वीरें साझा करती रहती हैं और वह बेहद खूबसूरत ड्रेसिस में नजर आती है लेकिन इस बार फैशनिस्ता सोनम का फैशन का जलवा कुछ खास कमाल नहीं कर पाया और एक बार फिर एक्ट्रेस ट्रोल हो गईं।
गोल्डन ड्रेस में दिखीं एक्ट्रेस
दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस ने गोल्डन ड्रेस में अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की है। एक्ट्रेस ने Stephane Rolland robe dress पहनी। जिस पर ब्लैक कलर की रोब है। हालांकि सोनम तो इसमें खूब कहर ढा रही हैं। एक्ट्रेस का मेकअप और खासकर गोल्डन नेकलेस लोगों को खूब पसंद आ रहा है लेकिन लोगों को उनकी यह ड्रेस पसंद नहीं आई। और हर बार की लोगों ने फिर उन्हें ट्रोल कर दिया।
लोगों को पसंद नहीं आई सोनम की ड्रेस
सोनम की यह तस्वीरें पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोग अब जमकर एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं।
किसी ने कहा डंब फ्लोप
तो किसी ने कहा घर का पर्दा क्यों लपेट लिया।
एक ने कहा पर्दे की तरह
तो एक ने कहा दीदी घर में पर्दे बचे हैं कि सब उठा लिए।
आपको सोनम की ड्रेस कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें।