सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी प्रेगनेंसी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोली- अब मैं प्रेग्नेंट हूं...

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 01:16 PM (IST)

नारी डेस्क : बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में अपनी प्रेगनेंसी को लेकर फैली अफवाहों पर पहली बार खुलकर बात की। एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ किया कि वह अभी प्रेग्नेंट नहीं हैं और जब ऐसा होगा, तो वह खुद दुनिया को बताएंगी। सोनाक्षी ने मज़ाकिया अंदाज में कहा, "अब मैं प्रेग्नेंट हूं, चुप हो जाओ"।

PunjabKesari

सोनाक्षी और उनके पति ज़हीर इकबाल की शादी जून 2024 में हुई थी। शादी के बाद भी सोनाक्षी का कहना है कि उनके करियर और कामकाज में कोई बदलाव नहीं आया है। उन्होंने कहा कि शादी किसी भी प्रोफेशन में बाधा नहीं बनती और आज की फिल्म इंडस्ट्री हर उम्र की महिलाओं के लिए नए और दिलचस्प रोल्स लिख रही है।

PunjabKesari

सोनाक्षी ने वरिष्ठ अभिनेत्रियों जया बच्चन और शबाना आज़मी का उदाहरण देते हुए कहा कि हर महिला अपनी क्षमता और जुनून के साथ अपनी जगह बना रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अब बॉलीवुड में उम्रवाद (Ageism) कुछ हद तक कम हो चुका है और कलाकारों को उनके अनुभव और टैलेंट के आधार पर काम मिलता है।

यें भी पढ़ें : रिपोर्ट में हुआ खुलासा: इन दो ब्लड ग्रुप वालों को सबसे ज्यादा Heart Attack का खतरा!

सोनाक्षी की बातों से साफ है कि वे शादी और अफवाहों से प्रभावित नहीं हुई हैं और अपने काम के प्रति उतनी ही उत्साही हैं जितनी पहले थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Monika

Related News

static