Traditional Fashion: लड़कियों को बेहद पसंद आई सोहा की ये 15 ड्रैसेज
punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2020 - 04:12 PM (IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान भले ही स्क्रीन से दूर हो लेकिन वह अपने स्टाइलिश ड्रैंसिंग को लेकर चर्चा में आ ही जाती हैं। वेस्ट्रेन हो या ट्रेडिशनल, सोहा हर लुक में कहर ढाती हैं लेकिन आज हम आपको ट्रेडिशनल ड्रैसेज दिखाने जा रहे हैं। फेस्टिव या वेडिंग सीजन के लिए अगर आप भी आइडियाज ढूंढ रही हैं तो सोहा से आइडिया ले सकती हैं। सोहा के पास ट्रेडिशनल से लेकर इंडो-वेस्टर्न की खूबसूरत कलैक्शन है, जो हर लड़की को खूब पसंद आएगी। चलिए आपको दिखाते हैं सोहा के ड्रसेज की खूबसूरत कलैक्शन...
वेडिंग फंक्शन के लिए आप सोहा के इस रैड बनारसी लहंगे से आइडिया ले सकते हैं, जिसके साथ उन्होंने गोल्डन ब्लाउज के साथ सिंगल लेयर्ड नेकलेस पहना हुआ है।
अगर आप कुछ हैवी नहीं डालना चाहती हैं तो इस तरह की इंडो वेस्टर्न ड्रैसेज ट्राई कर सकती हैं।
ज्यादा बड़ा फंक्शन नहीं है तो सोहा की तरह लाइटवेट ड्रेस ट्राई कर सकती हैं।
धोर्ती-कुर्ते ड्रैस में सोहा का स्टाइलिश अंदाज।
राज्स्थानी स्टाइल इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में सोहा।
शरारा सूट में सोहा का ट्रेडिशनल अवतार।
रैड साड़ी में सोहा का खूबसूरत लुक।
अगर आप हैवी लहंगा नहीं पहनना चाहती तो सोहा की तरह थ्रेड वर्क लहंगा पहन सकती हैं, जो स्टाइलिश लुक देने के साथ कम्फर्टेबल भी होते हैं।
आप फंक्शन या फेस्टिवल के लिए सोहा के इस पजामी सूट से भी आइडिया ले सकती हैं।
रैड इंडो-वेस्टर्न कुर्ती विद प्लाजो ड्रैस में सोहा।