मॉम सोहा की गोद में बेहद क्यूट दिखीं इनाया, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Saturday, May 05, 2018 - 01:23 PM (IST)

सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर की तरह सोहा-कुणाल की बेटी इनाया भी बॉलीवुड की पॉपुलर स्टार किड हैं। इन दोनों स्टार किड्स को लोग काफी पसंद करते है। 
PunjabKesari
हाल में ही सोहा अली खान बेटी इनाया नौमी खेमु के साथ स्पॉट की गई। मॉम सोहा की बाहों में इनाया बहुत ही क्यूट लग रही थी। इस दौरान सोहा ने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक जीन्स वियर की थी और साथ में फ्लैट फुटवियर पहने थे। इसी के साथ उन्होंने डार्क कलर का हैंडबैग कैरी किया था। वहीं, इनाया ने व्हाइट आउटफिट वियर किया था जिसके साथ मैंचिग व्हाइट शूज कैरी किए। 
PunjabKesari
इससे पहले इनाया को मॉम सोहा और पापा कुणाल के साथ पूल पर एन्जॉय करते देखा गया था। चलिए हम आपको इनाया की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें दिखाते है जिसमें वह अपने भाई तैमूर से भी ज्यादा क्यूट लग रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static