''आराध्या के साथ क्या दिक्कत है? निशाने पर ऐश्वर्या, Cannes वीडियो में मां-बेटी की हरकत पर यूजर्स हुए नाराज
punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 11:50 AM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने हाल ही में फ्रांस में आयोजित कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की थी। इस खास मौके पर उनके साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी थीं। दोनों का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या अपनी 14 साल की बेटी आराध्या का हाथ थामे हुए कान्स के रेड कार्पेट पर चल रही हैं। दोनों कॉरिडोर से बाहर आ रही थीं। ऐश ने बेटी को प्यार से किस किया और उसके हाथ को कभी भी नहीं छोड़ा। ऐसे नज़ारे देखकर लोग उनके इस प्यार को देखकर खुश भी हुए, लेकिन कुछ लोगों को ऐश का बेटी को इतना करीब से थामे रखना थोड़ा अजीब लगा।
सोशल मीडिया पर यूजर्स का रिएक्शन
वायरल वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर कमेंट्स करना शुरू कर दिए। कई लोगों ने ऐश्वर्या की इस हरकत को ओवरप्रोटेक्टिव मां बताकर ताने भी मारे। कुछ यूजर्स ने कमेंट्स मे कहा “बेबी? अब आराध्या 15 साल की हो चुकी है।” “यह नॉर्मल चाइल्ड नहीं है, मां हर वक्त उसका हाथ पकड़ती रहती है जैसे कि वह दो साल की बच्ची हो।” “बेटी के साथ क्या दिक्कत है? लेकिन 10 साल का बच्चा भी मैच्योर बिहेव करता है।” “माफ करें, अगर इससे किसी को ठेस पहुंचे, लेकिन यह महिला ओवरप्रोटेक्टिव मां है, जो मैंने अब तक नहीं देखी। बेचारी लड़की अपनी मां से चिपकी हुई है।”
तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी
इससे पहले कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या साड़ी में नजर आई थीं। खास बात यह थी कि उन्होंने मांग में सिंदूर भी भरा हुआ था। फैंस ने इसे एक संकेत माना और कहा कि शायद ऐश्वर्या ने बिना बोले अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ तलाक की अफवाहों का जवाब दे दिया है।
ये भी पढ़े: कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद 19 साल की इन्फ्लुएंसर ने तोड़ा दम, शोक में डूबे फैंस
ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की फैमिली हमेशा चर्चा में रहती है। बेटी आराध्या भी मीडिया और फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। इसलिए उनकी हर एक झलक पर लोगों की नजर रहती है। ऐश्वर्या का अपनी बेटी के साथ प्यार और सावधानी दिखाना कुछ लोगों को पसंद आता है, तो कुछ इसे ज्यादा ही ओवरप्रोटेक्शन मानते हैं।