‘नागिन’ सी कहानी बनी हकीकत! युवती को सातवीं बार सांप ने डसा, गांव में दहशत का माहौल
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 10:57 AM (IST)

नारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ तहसील के इटायल गांव में एक बेहद चौंकाने वाला और डरावना मामला सामने आया है। यहां एक युवती को काले नाग ने लगातार सातवीं बार डस लिया है। घटना के बाद न सिर्फ युवती के परिजन, बल्कि पूरा गांव सदमे और डर में है। युवती का इलाज तो चल रहा है और उसकी जान बच गई है, लेकिन लोग यह सोचकर हैरान हैं कि आखिर एक ही सांप क्यों बार-बार उसी लड़की को निशाना बना रहा है।
काले नाग का सातवीं बार हमला
पीड़ित लड़की का नाम डॉली सैनी है और उसके पिता भवानीदीन सैनी गांव में खेतीबाड़ी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। हाल ही में डॉली अपने घर में बैठी थी, तभी एक काला नाग फन फैलाए हुए घर में घुस आया और उसे डस लिया। डॉली की चीख सुनकर परिजन तुरंत वहां पहुंचे, लेकिन तब तक सांप वहां से गायब हो चुका था।
परिजन उसे तुरंत राठ के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने समय रहते इलाज शुरू किया और कुछ घंटों में डॉली की हालत में सुधार हुआ। परिजनों ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं थी इससे पहले भी छह बार सांप डॉली को डस चुका है, और हर बार उसे अस्पताल में भर्ती कर इलाज करवाना पड़ा है। हर बार सांप अचानक कहीं से आकर डसता है और फिर गायब हो जाता है।
रिश्तेदारी में भेजा, फिर भी पीछा नहीं छोड़ा
परिवारवालों ने डर के मारे डॉली को करीब 30 किलोमीटर दूर चिल्ली गांव में रिश्तेदारों के घर भेजा था, ताकि वो सुरक्षित रहे। लेकिन वहां भी काला नाग पहुंच गया और वहां भी उसे डस लिया। यह घटना और भी ज्यादा रहस्यमयी बन गई है, क्योंकि ऐसा लग रहा है जैसे सांप किसी तरह से डॉली को ढूंढ निकालता है, चाहे वह कहीं भी हो। परिवार अब इसे सिर्फ साधारण सांप नहीं मान रहा, बल्कि एक अलौकिक घटना मानकर भगवान भोलेनाथ की पूजा भी शुरू कर चुका है।
गांव में दहशत और हैरानी का माहौल
पूरे गांव में इस घटना को लेकर डर और हैरानी का माहौल है। कुछ लोग इसे अंधविश्वास और नाग-नागिन की कहानी से जोड़ रहे हैं, जबकि कुछ इसे सिर्फ एक इत्तेफाक मानते हैं। लेकिन जो बात सबसे ज्यादा सोचने वाली है, वह यह है कि आखिर एक ही सांप बार-बार एक ही लड़की को कैसे और क्यों निशाना बना रहा है?
ये भी पढ़ें: धीरज कुमार ही नहीं, कई सेलेब्स की जान ले चुका है निमोनिया – जानिए यह बीमारी कितनी खतरनाक है
परिवार की गुहार और उम्मीद
डॉली का परिवार अब इस खौफ से छुटकारा पाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है। उन्होंने प्रशासन से मदद मांगी है, ताकि सांप को पकड़ा जा सके और परिवार को इस डर से राहत मिल सके। साथ ही वे भगवान शिव से लगातार प्रार्थना कर रहे हैं कि उनकी बेटी सुरक्षित रहे और यह रहस्यमयी सिलसिला खत्म हो।
यह घटना किसी फिल्मी कहानी जैसी लगती है, लेकिन यह पूरी तरह हकीकत है। एक ही युवती को सात बार एक ही तरह का सांप डसना अपने आप में चौंकाने वाली बात है। अब देखना यह है कि प्रशासन और विशेषज्ञ इस रहस्य को सुलझा पाते हैं या नहीं।