किचन की चीजों से करें फेशियल, स्किन करेगी हमेशा Glow

punjabkesari.in Sunday, Jun 14, 2020 - 03:59 PM (IST)

फेशियल करवाने का सही समय 21 दिन बाद ही होता है, जी हां, आप किसी भी पार्लर में चले जाएं, तो वे आपको हर 21 दिन बाद फेशियर करवाने की सलाह देंगे। मगर जैसा कि आजकल सोशल डिस्टेंसिंग के चलते बहुत से कम लोग पार्लर जाना सेफ समझते हैं, ऐसे में आप चाहें तो घर पर ही फेशियल करके पार्लर जैसा ग्लो पा सकते हैं। जी हां, इस फेशियल की खास बात है कि आप इसे हर हफ्ते भी कर सकते हैं। रुटीन में इस होममेड फेशियल को करने से जहां स्किन ग्लो करेगी वहीं, चेहरे के अनचाहे बाल भी धीरे-धीरे लाइट होने शुरु हो जाएंगे। तो चलिए जानते हैं होममेड फेशियल करने के लिए आपको किन-किन चीजों की जरूरत होगी...

PunjabKesari, Facial

जरूर सामग्री:

दही - 1 चम्मच (चेहरा क्लीन करने के लिए)

रूईं पर रोज वॉटर लगाकर चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें। उसके बाद 1 कटोरी में एक चम्मच दही लेकर 5 मिनट तक चेहरे और गर्दन की अच्छे से मसाज करें। 5 मिनट तक दही पूरी तरह चेहरे में अबसर्व हो जाएगा, उसके बाद कॉटन को गीला करके चेहरे को साफ कर लें।

चेहरे की स्क्रबिंग

चेहरे की स्क्रबिंग करने के लिए एक कटोरी में थोड़ा सा बादाम का तेल, 1 टीस्पून दही और कॉफी पाउडर को अच्छे से मिक्स करें। मिक्स करने के बाद चेहरे पर लगा लें, और हल्के हाथ से स्क्रबिंग करना शुरु करें। 1-2 मिनट तक अच्छे से आंख, नाक और चिन के पास स्क्रबिंग करें, ताकि डेड स्किन सेल्स रिमूव हो सकें। उसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें।

चेहरे की मसाज

फेशियल करते वक्त मसाज सबसे मेन प्वाइंट है। चेहरे की मसाज करने के लिए कटोरी में आधा चम्मच दही, विटामिन-ई कैप्सूल और ऐलोवेरा जेल लें। अच्छी तरह मिक्स करने के बाद इससे चेहरे की मसाज करें। मसाज आपको 3 से 4 मिनट तक करनी है।

स्पेशल फेस मास्क

1 कटोरी में 1 चम्मच बेसन लें, उसमें आधा चम्मच टमाटर का रस का डालें, 1 टीस्पून से भी कम हल्दी पाउडर डालें और 1-2 बूंद बादाम का तेल डालें, अच्छे से मिक्स करें। तैयार पैक को चेहरे पर सूखने तक लगाकर रखें। लगभर 2-3 मिनट तक पैक सूख जाएगा। पैक लगाने के बाद पंखे के बिल्कुल नीचे न बैठें। पंखे की या ए.सी. की हवा से पैक सूखने पर कम फायदा करता है।

 

इस फेशियल का इस्तेमाल हफ्ते में 1 बार जरूर करें। आपका चेहरा एक दम निखरा और गोरा दिखाई देने लगेगा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Harpreet

Related News

static