Monsoon में इस तरह करें Skin Care, रखें Makeup को लंबे समय तक फ्रेश

punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2024 - 09:26 AM (IST)

नारी डेस्क: मानसून के मौसम में अपनी स्किन केयर रुटीन को बनाना महत्वपूर्ण है, ताकि आपका मेकअप दिनभर फ्रेश और टिका रहे। यहाँ हम आपको कुछ महत्वपूर्ण टिप्स बता रहे हैं जिनका पालन करके आप अपनी स्किन को गर्मियों में भी स्वस्थ और चमकदार बना सकते हैं:

स्किन केयर टिप्स-

- स्किन क्लींजिंग

रोजाना दो बार स्किन क्लींजिंग करें, सुबह और शाम। एक माइल्ड क्लींजर का उपयोग करें ताकि आपकी स्किन साफ़ और तरोताज़ा रहे।

PunjabKesari

- टोनर का उपयोग

एक अच्छा टोनर चुनें जो स्किन के pH स्तर को बनाए रखे और स्किन को फ्रेश रखे।

- मॉइस्चराइज़र का चयन

गीली स्किन से बचने के लिए एक अच्छा मॉइस्चराइज़र चुनें जो आपकी स्किन को हाइड्रेटेड और फील गुड रखे।

- सनस्क्रीन का उपयोग

धूप में जाने से पहले सनस्क्रीन लगाएं ताकि आपकी स्किन को UVA और UVB रेडिएशन से बचाया जा सके।

PunjabKesari

मेकअप टिप्स-

- बेस मेकअप

बेस मेकअप में फाउंडेशन, कंसीलर और कंपैक्ट पाउडर का उपयोग करें। बारिशी दिनों में लॉन्ग वियर फार्मूला वाले मेकअप प्रोडक्ट्स चुनें जो आपके चेहरे को मेकअप के स्थिर रखें।

- आई मेकअप

आईलाइनर, काजल और मास्कारा का उपयोग कम करें या उन्हें वॉटरप्रू फॉर्मूला वाले प्रोडक्ट्स चुनें।

PunjabKesari

- लिप्स केयर

लिप बाम या लिपस्टिक का उपयोग करें जो लंबे समय तक फेडिंग और हाइड्रेटेड रखे।

इन टिप्स का पालन करके आप अपनी स्किन को मानसून में भी हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रख सकते हैं और मेकअप को लंबे समय तक फ्रेश रख सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Manpreet Kaur

Related News

static