कहीं Deepika Padukone की तरह आपका दोस्त भी तो नहीं जलनखोर! इन 4 बातों से चलेगा पता

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 12:35 PM (IST)

कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आईं थी दीपिका पादुकोण अपनी दोस्त आलिया भट्ट से जल रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि दीपिका ने उस वक्त अपने oscars की throwback वीडियो शेयर की थी, जब आलिया ने Cannes रेड कार्पेट पर वॉक करना था। लोगों ने इस बात के लिए दीपिका को जमकर कर खरी-खोटी सुनाई थी क्योंकि आलिया को दोस्त कहने वाली दीपिका उसको congratulate करने के बजाए, उनकी लाइमलाइट छिनने की कोशिश कर रही थी। लेकिन ये तो बात हो गई बॉलीवुड एक्ट्रेस की। आपको ऐसा देखने में आम जिंदगी में भी मिल जाएगा, जहां कहने के लिए तो कोई आपका दोस्त है, लेकिन दुश्मन से भी बदतर है। अगर आप ऐसे जलनखोर दोस्तों को पहचानना चाहती हैं तो ये टिप्स बहुत काम आएंगे....

 

PunjabKesari

बुरा महसूस करना

आपका दोस्त कहीं न कहीं ऐसी बातें जरूर कहता है जिससे आपको अपने बारे में बुरा महसूस हो।

आपकी हर चीज से परेशानी

अगर आपका दोस्त आपकी हमेशा बुराई करता है और उसे आपकी हर चीज से प्रॉब्लम है तो ये उसकी जलन है।

PunjabKesari

हमेशा कॉपी करें

अगर आपका दोस्त कॉपी करने की कोशिश करता है तो चांस है ऐसा वो जलन की वजह से करता है।

सहानुभूति के लिए झूठ बोलना

टॉक्सिक और जलन वाले दोस्त के दिमाग में आपसे सहानुभूति पाने के लिए हमेशा एक स्टोरी तैयारी करती है।

PunjabKesari

ऐसे दोस्त को कैसे हैंडल करें

ऐसे फ्रेंडस को लगातार एक सपोर्ट की जरूरत होती है पर अगर आप इन्हें हैंडल करना चाहते हैं तो इन्हें दिमाग लगातक जवाब दें।

उन्हें बताएं कि वो भी अच्छे हैं

अगर आपके फ्रैंड आपको लेकर असुरक्षित महसूस करता है तो ये आपका फर्ज है कि आप उनकी अच्छाइयां बताएं।

PunjabKesari

खुलकर बातचीत

फ्रेंड्स से खुलकर बातचीत करें और फीलिंग्स शेयर करें, शांत रहने से स्थिति और बिगड़ जाएगी।

अलग हो जाएं

इन सबके बावजूद अगर वो न सुधरे तो फ्रेंडशिप को रिपेयर करने से बेहतर है, अलग हो जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static