प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी की रस्में शुरू, दुल्हन नीलम के लुक ने चुराया सबका दिल
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 04:51 PM (IST)
नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं। शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं, जिसमें प्रियंका और उनका परिवार पूरी तरह से शामिल हो रहा है। हाल ही में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा के घर माता की चौकी रखी गई, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस खास मौके पर प्रियंका, उनकी मां और अन्य रिश्तेदार पारंपरिक अंदाज में नजर आए।
माता की चौकी में प्रियंका का ट्रेडिशनल लुक
माता की चौकी के दौरान प्रियंका चोपड़ा ऑरेंज कलर के प्लेन सूट में बेहद खूबसूरत नजर आईं। उन्होंने अपने लुक को जरी वर्क वाले दुपट्टे, मंगलसूत्र, चांदबाली ईयररिंग्स और बैंगल्स से पूरा किया। खास बात यह रही कि उनकी बेटी मालती भी इस मौके पर मौजूद थी और मां-बेटी की जोड़ी एक जैसी आउटफिट में नजर आई। वहीं, प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने मैजेंटा कलर का सूट पहना और बनारसी दुपट्टे से अपने लुक को कंप्लीट किया।
नीलम उपाध्याय की मेहंदी और हल्दी सेरेमनी
सिद्धार्थ चोपड़ा की दुल्हन नीलम उपाध्याय की मेहंदी सेरेमनी भी काफी धूमधाम से संपन्न हुई। नीलम ने अपनी मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिसमें वह ग्रीन कलर के शरारा सूट में नजर आईं। उन्होंने डायमंड ईयररिंग्स पहने और मस्ती भरे अंदाज में पोज देती दिखीं।
हल्दी सेरेमनी में नीलम का येलो एम्ब्रॉयडर्ड स्कर्ट और ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज लुक काफी चर्चाओं में रहा। उन्होंने हैवी मांगटीका, माथा पट्टी और बड़े ईयररिंग्स पहने थे, जिससे उनका ब्राइडल लुक और भी खास लग रहा था। इस दौरान एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें नीलम अपनी सासू मां मधु चोपड़ा की गोद में बैठकर डांस करती नजर आईं। इस प्यारे सास-बहू के रिश्ते को देखकर हर कोई उनकी तारीफ करने लगा।
प्रियंका चोपड़ा ने भाभी के लिए शगुन लेकर किया था खास दौरा
शादी की रस्मों से पहले प्रियंका चोपड़ा भाभी नीलम उपाध्याय के घर शगुन लेकर पहुंची थीं। इस मौके पर उन्होंने पिच कलर का प्लाजो सूट पहना था और पंजाबी जूती के साथ अपने लुक को पूरा किया। उनका यह सिल्क कोरल कुर्ता सूट करीब 28,950 रुपए का बताया जा रहा है, जबकि उनके शोल्डर बैग की कीमत 3,80,000 रुपए थी। प्रियंका की गोल्डन पंजाबी जूती भी काफी चर्चाओं में रही, जिसकी कीमत 3,690 रुपए बताई जा रही है।
कौन हैं सिद्धार्थ चोपड़ा की दुल्हनिया नीलम उपाध्याय?
प्रियंका चोपड़ा की भाभी बनने जा रही नीलम उपाध्याय पेशे से एक एक्ट्रेस हैं। वह ज्यादातर तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं और पिछले 9 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। नीलम की उम्र 30 साल है, जबकि सिद्धार्थ चोपड़ा 35 साल के हैं। दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी मानी जाती है और वे एक-दूसरे के साथ लंबे समय से रिश्ते में हैं।
सिद्धार्थ चोपड़ा की अधूरी शादियों की कहानी
सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी को लेकर पहले भी कई चर्चाएं हो चुकी हैं। साल 2014 में उन्होंने कनिका माथुर से रोका किया था, लेकिन यह रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच सका। इसके बाद साल 2019 में सिद्धार्थ ने इशिता कुमार के साथ रोका सेरेमनी की और शादी तक की तैयारी हो गई थी, लेकिन ऐन मौके पर यह रिश्ता भी टूट गया। हालांकि, उनकी शादी टूटने की असली वजह कभी सामने नहीं आई।
अब धूमधाम से होगी सिद्धार्थ और नीलम की शादी
इस बार प्रियंका चोपड़ा के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और परिवार खुशी-खुशी इस जश्न का हिस्सा बन रहा है। शादी की तारीख को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही प्रियंका अपने भाई की शादी को लेकर कोई अपडेट शेयर करेंगी।
अब देखना दिलचस्प होगा कि सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय की शादी कितनी भव्य होती है और इसमें कौन-कौन से बॉलीवुड सितारे शामिल होते हैं।