1 क्विंटल ड्राई फ्रूट से सजा श्याम बाबा का दरबार, देखिए इस बार का अनोखा श्रृंगार

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 04:08 PM (IST)

नारी डेस्क: खाटू श्याम बाबा की भक्ति में रंगा चूरू एक बार फिर भव्य आयोजन का गवाह बना। नागवानों के नोहरे में आयोजित श्याम अखंड ज्योत पाठ में इस बार भक्तों को एक अनोखा अनुभव देखने को मिला। बाबा श्याम का दरबार थाईलैंड और नेपाली थीम पर सजाया गया, जहां करीब 25 फीट ऊंची प्रतिमा को 1 क्विंटल ड्राई फ्रूट की मालाओं से श्रृंगारित किया गया।

इस विशेष आयोजन का हिस्सा बने हजारों श्रद्धालु, जहां पूरे पंडाल में 12 घंटे तक इत्र वर्षा होती रही। कार्यक्रम के तहत फटकारो मोरछड़ी आयोजन भी किया गया, जिसमें भक्तों ने श्याम भजनों पर झूमकर भक्ति भाव से माहौल को भक्तिमय बना दिया।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: मां ने बेटी को गोद में बिठाकर दी दर्दनाक मौत, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

बाबा के दरबार की खास बातें

थाई-नेपाली थीम पर आधारित सजावट मथुरा-वृंदावन के कलाकारों द्वारा तैयार की गई। कोलकाता से पधारे पाठक विनोद ने अखंड ज्योत पाठ का वाचन किया। कार्यक्रम के दौरान कोलकाता की नृत्य मंडली ने "श्याम जन्मोत्सव", "भीम-विवाह", "शीशदान" और "शिव आराधना" जैसे प्रसंगों पर सुंदर प्रस्तुतियां दीं। छप्पन भोग की झांकी और भव्य महाआरती ने श्रद्धालुओं को अभिभूत कर दिया।

PunjabKesari

आयोजन समिति से जुड़े शिव गोयनका और शुभम बजाज ने बताया कि हर वर्ष कुछ नया करने की परंपरा को इस बार विदेशी थीम से जोड़ा गया, जिससे भक्तों को आध्यात्मिकता के साथ नया अनुभव भी मिले।

इस आयोजन ने साबित कर दिया कि भक्ति में न केवल श्रद्धा होती है, बल्कि रचनात्मकता और समर्पण भी शामिल है। बाबा श्याम का यह दरबार सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भक्ति और संस्कृति का उत्सव बन गया।
 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static