सुशांत के लिए 9 घंटों तक पूरी दुनिया करेगी गायत्री मंत्र का जाप
punjabkesari.in Friday, Aug 21, 2020 - 12:48 PM (IST)
सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए उनके चाहने वाले और परिवार पूरी कोशिश कर रहे हैं। अब तो यह केस सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया है। जिसके बाद से फैंस जल्द ही सच्चाई सामने आने की उम्मीदें लगा रहे हैं। इसी बीच सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक्टर के लिए ग्लोबल प्रेयर मीट रखी है।
श्वेता की तरफ से रखी गई इस प्रेयर मीट में दुनियाभर के लोग एक साथ आकर गायत्री मंत्र का जाप करेंगे। इसके साथ ही सुशांत के समर्थन में एकजुट होकर अपनी आवाज उठाएंगे। खुद श्वेता सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने सुशांत की एक तस्वीर शेयर कर इस इवेंट की सारी जानकारी दी है।
Feel free to register: https://t.co/oyidsd0Fwt#GayatriMantra4SSR Gayatri Mantra helps in purification. Let’s all pray that the negativity is destroyed and God bestows us with the courage to fight for the right! #Warriors4SSR #JusticeForSSR #FaithInCBI #GlobalPrayers4SSR pic.twitter.com/Imq9NDq29N
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 21, 2020
श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा, 'सुशांत सिंह राजपूत के लिए ग्लोबल प्रेयर। सामूहिक 108 मां गायत्री मंत्र जाप। दुनियाभर में 125000 लोग मां गायत्री मंत्र पढेंगे। तारीख 22 अगस्त 2020, समय सुबह 11 बजे से रात 8:30 बजे तक। इस धार्मिक कार्य में अपने परिवार और दोस्तों के साथ हिस्सा लें।' इसके साथ श्वेता ने कैप्शन में लिखा, 'गायत्री मंत्र शुद्धि में मदद करता है। सभी प्रार्थना करते हैं कि नेगेटिविटी. नष्ट हो और भगवान हमें सही के लिए लड़ने की हिम्मत के साथ शुभकामनाएं दें!'
#CBIInMumbai The whole world has relentlessly fought for CBI Enquiry and now it is the responsibility of CBI to uphold our trust in them, we have full faith that CBI will most definitely bring the truth out and justice will be served. #CBIForSSR
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 20, 2020
बता दें इससे पहले जब सीबीआई टीम मुंबई पहुंची थी तो श्वेता ने ट्वीट कर लिखा था, 'पूरी दुनिया ने सीबीआई जांच के लिए लगातार लड़ाई लड़ी है और अब यह सीबीआई की जिम्मेदारी है कि हम सब के भरोसे को बनाए रखें, हमें पूरा विश्वास है कि सीबीआई निश्चित रूप से सच्चाई को सामने लाएगी और न्याय करेगी।'