देखते ही देखते  समंदर में समा गए 114 लोग,  मुंबई नाव हादसे का वीडियो है बेहद खौफनाक

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 11:24 AM (IST)

नारी डेस्क: कल मुंबई एक बड़े हादसे का गवाह बना।  मुंबई तट के पास नौसेना स्पीड बोट के एक नौका से टकराने के बाद कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 99 अन्य को बचा लिया गया। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक स्पीड बोट काल बनकर आई और उसकी एक टक्कर से बोट में सवार 114 लोग समंदर में समा गए। 


मुंबई नौका हादसे में जीवित बचे एक शख्स ले बताया कि '' नौका पर बच्चों सहित 100 से अधिक यात्री सवार थे। जब मैं अरब सागर और मुंबई के आसमान को निहार रहा था, तब नौका तट से लगभग आठ से 10 किमी दूर थी, मैंने देखा कि स्पीड बोट जैसा जहाज हमारी नौका के पास पूरी गति से चक्कर लगा रहा था। दुर्घटना में नाव में सवार एक नौसेना कर्मी की पैर कटने से मौत हो गई। उन्होंने बताया, ‘‘जैसे ही नाव हमारी नौका से टकराई, समुद्र का पानी हमारे जहाज में आने लगा, जिसके बाद नाव के कप्तान ने यात्रियों से कहा कि वे लाइफ जैकेट पहनें, क्योंकि नाव पलटने वाली थी।'' 

PunjabKesari
हादसे में जीवित बचे शख्स ने बताया- ‘मैंने लाइफ जैकेट ली, ऊपर गया और समुद्र में कूद गया।'' उन्होंने बताया कि वह 15 मिनट तक तैरते रहे, तभी उन्हें पास में ही मौजूद एक अन्य नाव ने बचा लिया और अन्य लोगों के साथ गेटवे ऑफ इंडिया ले आई। नौसेना, तटरक्षक और समुद्री पुलिस की बचाव टीम टक्कर के आधे घंटे के भीतर नौका के पास पहुंच गई थीं। 

PunjabKesari
सामने आए वीडियो में भी देखा गया कि एक स्पीड बोट थोड़ी दूर पर चक्कर लगाते दिखती है। अचानक उस स्पीड बोट का रुख इस फेरी की तरफ हो जाता है और बड़ी तेज रफ्तार से सीधे फेरी की ओर बढ़ते हुए आखिरकार उससे टकरा जाती है। एक चश्मदीद ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि  जोरदार थी कि स्पीडबोट का एक यात्री हवा में उछलकर उनकी फेरी के डेक पर आकर गिरा। 

PunjabKesari
इस हादसे में घायल लोगों ने बताया कि हादसे के बाद कोई आपातकालीन तैयारी नहीं थी। फेरी के कर्मचारियों ने कोई निर्देश नहीं दिए और न ही कोई घोषणा की। यात्रियों को खुद ही अपनी सुरक्षा के लिए लाइफ जैकेट ढूंढने पड़े। यात्री करीब आधे घंटे तक समुद्र में रहे, फिर इसके बाद मदद आ गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static