शिरडी साईं बाबा मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा बढ़ी -फूल, माला, प्रसाद पर रोक

punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 10:48 AM (IST)

नारी डेस्क: महाराष्ट्र के शिरडी में स्थित प्रसिद्ध श्री साईं बाबा मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी 2 मई 2025 को ईमेल के जरिए श्री साईं बाबा संस्थान को भेजी गई थी, जिसमें कहा गया कि मंदिर को पाइप बम से उड़ाया जाएगा।

इस ईमेल के मिलने के बाद प्रशासन तुरंत सक्रिय हो गया और मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को पहले से कहीं ज्यादा कड़ा कर दिया गया है। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है, और आने-जाने वालों की सघन जांच की जा रही है।

सुरक्षा के चलते नई पाबंदियां लागू

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, श्री साईं बाबा मंदिर प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। 11 मई 2025 से अगले आदेश तक श्रद्धालुओं को समाधि मंदिर में माला, फूल, गुलदस्ते, प्रसाद और शॉल आदि ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह फैसला श्रद्धालुओं और मंदिर की सुरक्षा के लिए लिया गया है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हुए बिहार के लाल, पत्नी को अभी तक नहीं दी गई शहादत की खबर

भक्तों से ट्रस्ट की अपील

श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट ने सभी भक्तों से निवेदन किया है कि वे इस कठिन समय में प्रशासन का पूरा सहयोग करें। ट्रस्ट ने कहा है कि स्थिति की लगातार समीक्षा की जा रही है और जैसे ही कोई नई जानकारी या फैसला होगा, उसे तुरंत सबके साथ साझा किया जाएगा।

ट्रस्ट ने यह भी अनुरोध किया है कि मंदिर परिसर या उसके आसपास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत सुरक्षा अधिकारियों या मंदिर प्रशासन को दें।  यह समय भक्तों के धैर्य और सहयोग का है। प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि सभी श्रद्धालु सुरक्षित रहें और मंदिर की गरिमा बनी रहे। भक्तों से आग्रह है कि वे नियमों का पालन करें और अफवाहों से दूर रहें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static