'मुझे मरा हुआ समझ बैठे थे लोग',अखबार में छपी हेडलाइन, सालों बाद एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 01:12 PM (IST)

 नारी डेस्क: बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया था जब उनकी जिंदगी को लेकर एक ऐसी अफवाह फैल गई थी, जिसने उनके परिवार और फैंस को हैरान-परेशान कर दिया था। यह मामला साल 1995 का है, जब शिल्पा फिल्म 'रघुवीर' की शूटिंग कर रही थीं। उस दौरान एक अखबार में बड़ी हेडलाइन छपी थी कि "शिल्पा शिरोडकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।" यह खबर जैसे ही सामने आई, सभी जगह हड़कंप मच गया।

शूटिंग के दौरान फैली अफवाह, परेशान हो गए थे माता-पिता

हाल ही में इस घटना को याद करते हुए शिल्पा ने पहली बार इस पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया, “मैं कुल्लू-मनाली में फिल्म की शूटिंग कर रही थी और उस समय मोबाइल फोन नहीं हुआ करते थे। मेरे पापा होटल में बार-बार कॉल कर रहे थे, लेकिन मुझसे संपर्क नहीं हो पा रहा था। मैं सुनील शेट्टी के साथ एक सीन शूट कर रही थी, और आसपास के लोग भी सोच में पड़ गए थे कि क्या ये वही शिल्पा है जिसकी हत्या हो गई है।”

PunjabKesari

जब शिल्पा अपने कमरे में लौटीं तो उन्होंने देखा कि फोन पर 20-25 मिस्ड कॉल पड़ी थीं। उन्हें तब पता चला कि मीडिया में यह खबर फैली हुई थी कि उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह सुनकर उनके परिवार वाले बेहद घबरा गए थे।

ये भी पढ़ें: फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर: मशहूर एक्टर की दर्दनाक मौत, स्विमिंग के दौरान समंदर में डूबे

निकली सिर्फ प्रमोशनल स्ट्रैटेजी

इस बारे में बात करते हुए शिल्पा ने आगे कहा “बाद में फिल्म के डायरेक्टर ने बताया कि यह सब एक प्रमोशनल स्ट्रैटेजी थी। उन्होंने मुझसे इस बारे में कोई बात नहीं की थी। मैं आखिरी इंसान थी जिसे यह पता चला कि ऐसा कुछ होने वाला है। उस समय कोई पीआर टीम नहीं होती थी, न ही किसी से परमिशन ली जाती थी। जब मुझे बताया गया तो मैंने सिर्फ इतना कहा, ‘ठीक है, थोड़ा ज़्यादा हो गया।’ लेकिन फिल्म अच्छी चली, इसलिए मैंने इसे माफ कर दिया।”

PunjabKesari

अब फिर से फिल्मों में सक्रिय

शिल्पा शिरोडकर को हाल ही में रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में देखा गया था, जहां उन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल की थी। अब वे जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म ‘जटाधारा’ में नजर आने वाली हैं।
 
शिल्पा शिरोडकर की जिंदगी का यह वाकया एक मिसाल है कि फिल्म इंडस्ट्री में प्रमोशन के लिए कभी-कभी कितनी गंभीर अफवाहें फैलाई जा सकती हैं। हालांकि उन्होंने इसे सकारात्मक रूप से लिया और अपने करियर को बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ाया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static