शिल्पा शेट्टी और उनके पति ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ, दान किए इतने रुपये

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 12:00 PM (IST)

बाॅलीवुड हस्तियां कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में दिल खोल कर दान दे रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ओर उनके पति राज कुंद्रा ने इस मुहीम में मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। दोनों ने मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राहत कोष में 21 लाख रुपये की रकम जमा करवाई है। इस बात की जानकारी शिल्पा शेट्टी ने खुद ट्वीट करके दी है।

PunjabKesari

शिल्पा शेट्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "इंसानियत के नाते, हमारे देश और साथी नागरिकों को जिन्हें हमारी आवश्यकता है। अब समय है, चलिए हम अपना काम करें। राज कुंद्र और मैं पीएम राहत कोष में 21 लाख रुपये दान करने की प्रतिज्ञा करते हैं। सागर में हर बूंद मायने रखती है, इसलिए मैं आप सभी से इस स्थिति से लड़ने में मदद करने का आग्रह करती हूं।" 

 

वहीं इससे पहले एक्टर अक्षय कुमार, भूषण कुमार, कपिल शर्मा, मनीष पॉल और कई बड़ी हस्तियां पीएम के राहत कोष में दान दे चुकी हैं। 

साउथ से सुपरस्टार एक्टर प्रभास, पवन कल्याण, महेश बाबू और रजनीकांत ने भी इस जंग से लड़ने के लिए दान दिया हैं। इतना ही नहीं कमल हासन ने तो अपने घर को ही अस्पताल बनाने की पेशकश कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Related News

static