गंगा किनारे बह रही COVID मृतकों की लाशें, चिंता जताते हुए स्टार्स बोले- हमें इस तबाही से बचाओ

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 12:17 PM (IST)

कोरोना महामारी ने देश में हाहाकार मचाया हुआ है। कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इस बीच बिहार से एक दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है। गंगा नदी के किनारे अध जली कोरोना मृतकों की लाशें जिसने भी देखी उसके पैरों के नीचे से मानों जैसी जमीन खिसक गई हो। इस भयावह मंजर पर शेखर सुमन और एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने चिंचा जताई है। 

PunjabKesari

शेखर सुमन ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, 'बिहार में गंगा नदी में तैरते हुए संदिग्ध कोरोना पीड़ितों के 150 आधे जले हुए शव मिले। अगर यह "प्रलय" नहीं है तो क्या है? हम इसके लायक नहीं हैं। यह बेहद भयावह है। हमें इस तबाही से बचाओ।'

 

 

वहीं उर्मिला मातोंडकर ने एक न्यूज चैलन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मै बेपनाह अंधेरों को सुबह कैसे कहूं। मैं इन नज़ारों का अंधा तमाशबीन नहीं। कोविड के संदिग्ध 100 से अधिक शवों को गंगा में बहा दिया गया। दुखद, क्रूर।' 

 

 

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण आए दिन हजारों की संख्या में लोग दम तोड़ रहे हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि लोगों के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट औओर कब्रिस्तानों में भी जगह नहीं मिल रही है। वहीं बिहार और यूरी बार्डर में कई लाशें गंगा नदी में बहती दिखाई दी जो सबसे भयावह मंजर था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Recommended News

Related News

static