बेटी को याद कर फूट-फूटकर रोए शेफाली जरीवाला के पिता, दामाद ने बेटा बनकर दिया सहारा

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 12:02 PM (IST)

नारी डेस्क: कहते हैं मां के आंसू तो उसका दर्द बता देते हैं, लेकिन एक पिता अपने दुखों और तकलीफों को परिवार के सामने जाहिर नहीं करते, बल्कि उन्हें छुपाकर रखते हैं ताकि परिवार खुश रहे। इस दुनिया से जा चुकी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के पिता ने भी खुद को संभालने की बेहद कोशिश की लेकिन वह उस समय टूट गए जब उनकी बेटी की याद में प्रेयर मीट रखी गई।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

 

 

शेफाली जरीवाला की अचानक हुई मौत के बाद उनकी मां और पति पराग त्यागी की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई थी जिसमें उनका दर्द साफ दिखाई दे रहा था। इस दौरान शेफाली के पिता कौने में खड़े होकर अपनी लरडली को नम आंखों से विदाई दे रहे थे। कल जब  शेफाली की याद में प्रेयर मीट रखी गई तो उनका सब्र टूट गसा और वह फूट- फूट कर रोने लगे।
 

एक वीडियो में शेफाली जरीवाला के पिता अपनी बेटी की याद में रोते नजर आए, ऐसे में पराग त्यागी ने उन्हें किसी तरह संभाला। पराग जिस हिम्मत से सब संभाल रहे हैं वह काबीले तारीफ है। इस वीडियो ने सभी को भावुक कर दिया है, फैंस का कहना है कि भगवान ऐसा दिन किसी भी मां- बाप को ना दिखाएं। जवान बेटी को खोने का गम बहुत बड़ा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static