क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में लंबी पूछताछ के बाद आर्यन खान गिरफ्तार, शाम तक हो सकती है कोर्ट में पेशी
punjabkesari.in Sunday, Oct 03, 2021 - 06:06 PM (IST)
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने क्रूज पर हाईप्रोफाइल ड्रग्स पार्टी के मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार कर लिया है। आर्यन से रेव पार्टी के सिलसिले में पूछताछ की, जिसके बाद यह गिरफ्तार हुई। इस मामले में सात अन्य को भी हिरासत में लिया गया है। आज शाम 7 बजे हॉलिडे कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आरोपियों की पेशी संभव है।
हालांकि टाइम में फेरबदल भी हो सकता है। पूछताछ में आर्यन ने बताया कि उन्हें गेस्ट के रूप में बुलाया गया था और उन्होंने पार्टी में शामिल होने के लिए कोई पैसा नहीं दिया। एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों में आर्यन खान के अलावा अन्य की पहचान मुनमुन धमेचा, नूपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा और अरबाज मर्चेंट के तौर पर हुई है।
अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम हुई छापेमारी के दौरान एमडीएमए, एक्स्टेसी, कोकीन, एमडी (मेफेड्रोन) और चरस जैसे मादक पदार्थ बरामद किए गए। गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी की एक टीम ने अपने क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में शनिवार शाम को गोवा जाने वाले कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर छापा मारा और कुछ यात्रियों के पास से नशीला पदार्थ बरामद किया। अभियान के दौरान संदिग्धों की तलाशी ली गई और उनके पास से अलग-अलग मादक पदार्थ बरामद हुए जिसे उन्होंने अपने कपड़ों, अंत:वस्त्रों और (महिलाओं ने) पर्स में छिपा रखा था।’
पूछताछ में आर्यन ने ये भी दावा किया है कि उस पार्टी में उनके नाम पर लोगों को इनवाइट किया गया था। बताया जा रहा है कि एनसीबी के हाथ एक वीडियो लगी है, जिसमें आर्यन दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इस दौरान व्हाइट टी-शर्ट, ब्लू जींस, रेड ओपन शर्ट और कैप लगा रखी थी। एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद हिरासत में लिए गए लोगों को अदालत में पेश किया जाएगा। इस बीच, क्रूज कंपनी ने रविवार को एक बयान में कहा कि उसका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है। वाटरवेज लीजर टूरिज्म प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष जुर्गन बेलोम ने एक बयान में कहा कि कॉर्डेलिया क्रूज का प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से इस घटना से कोई जुड़ाव नहीं है। कॉर्डेलिया क्रूज ने अपने जहाज को एक निजी कार्यक्रम के लिए दिल्ली स्थित एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को किराए पर दिया था।