रोजाना 100 सिगरेट पीने वाले शाहरुख खान ने बच्चों के लिए छोड़ी बुरी लत, बोले- अब मैं स्मोकिंग नहीं करता

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2024 - 11:00 AM (IST)

नारी डेस्क:  एक समय बहुत ज्यादा धूम्रपान करने वाले अभिनेता शाहरुख खान ने खुलासा किया है कि उन्होंने आखिरकार इस आदत को छोड़ दिया है। उन्होंने अपने 59वें जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए फैंस के साथ  स्वास्थ्य संबंधी जानकारी साझा की। कभी किंग खान ने एक दिन में 100 सिगरेट पीने की बात स्वीकार की थी, अब उनके इस फैसले से फैंस बेहद खुश हैं।


 शाहरुख फैन क्लब द्वारा ‘एक्स' पर साझा किए गए कार्यक्रम के एक वीडियो में अभिनेता को यह कहते हुए सुना जा सकता है- ‘‘यह अच्छी बात है मैं अब धूम्रपान नहीं करता हूं, दोस्तों। मुझे लगा था कि धूम्रपान छोड़ने के बाद मुझे सांस लेने में तकलीफ नहीं होगी, लेकिन मैं अभी भी इसे (इसके दुष्प्रभाव) महसूस करता हूं। इंशाअल्लाह, यह भी ठीक हो जाएगा।'' 

PunjabKesari
शाहरुख खान ने 2011 में दिए गए इंडिया टुडे के एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें सिगरेट और कैफीन की लत गई थी। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि मैं एक दिन में 100 से अधिक सिगरेट पी जाता था। मैं खाना-पानी भूल जाता था। मैं एक दिन में 30 कप ब्लैक कॉफी पी जाता था, जिसकी वजह से मुझे नींद नहीं आ जाती है।

PunjabKesari

वर्ष 2012 में, शाहरुख को अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल मैच के दौरान सार्वजनिक रूप से धूम्रपान करने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, लेकिन जयपुर की एक अदालत के समक्ष दोष स्वीकार करने के बाद उन पर मात्र 100 रुपये का जुर्माना लगाया गया था। शाहरुख ने 2017 में एक कार्यक्रम में कहा था कि वह अपने बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम की खातिर सिगरेट और शराब छोड़ने की सोच रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static