शाहरुख खान ने कोरोना जंग में एक बार फिर की मदद

punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 12:41 PM (IST)

कोरोना वायरस से देश का बुरा हाल हो रहा है। इस मुसीबत के वक्त लोग एक-दूसरे की मदद भी कर रहे है। वहीं किंग खान एक बार दोबारा लोगों की मदद करने के लिए आगे आए है। उन्होंने हाल ही में फाउंडेशन मीर से यह अपील की है कि 'आइए, कोरोनो वायरस के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रहे बहादुर स्वास्थ्य अधिकारियों और चिकित्सा टीमों का व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) में योगदान करके समर्थन करते हैं। थोड़ी सी मदद एक बड़ा काम कर सकती है।'

उन्होंने लिखा कि ' 'मीर फाउंडेशन फ्रंटलाइन पर लड़ रहे स्वास्थ्य सैनिकों की सुरक्षा के लिए कार्यरत हैं। अब आप भी हमारे प्रयास का हिस्सा बन सकते हैं। हमारे क्राउडफंडिंग लिंक पर दान करें और हमें पीपीई किट लेने में मदद करें।'

इससे पहले उन्होंने पीपीई किट्स, ऑफिस में जगह और धन राशि की मदद की थी। यही-नहीं WHO ने भी उनकी तारीफ में लिखा था -शाहरुख खान डब्ल्यूएचओ और ग्लोबल सिटीजन के साथ एकजुटता दिखाने और 'वन वर्ल्ड: टुगेदर एट होम' का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shipra rana

Related News

static