पहलगाम आतंकी हमले पर शाहरुख ने जताया दुख और गुस्सा, किंग खान खा चुके है कभी कश्मीर ना जाने की कसम
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 04:28 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले को ‘‘हिंसा का अमानवीय कृत्य'' बताया और इस हिंसा में जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए।
यह 2019 में पुलवामा हमले के बाद से कश्मीर में सबसे बड़ा हमला है। पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे। शाहरुख ने हमले की निंदा करने के लिए ‘एक्स' पर पोस्ट किया। सुपरस्टार ने इस हमले पर दुख जताते हुए लिखा- ‘‘पहलगाम में हुई हिंसा के कपटी और अमानवीय कृत्य पर दुख एवं गुस्से को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। ऐसे समय में, हम केवल पीड़ित परिवारों के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर सकते हैं और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कर सकते हैं। हम एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होकर मजबूत बनें और इस जघन्य कृत्य के खिलाफ इंसाफ सुनिश्चित करें।''
बता दें कि दुनिया घुमने वाले शाहरूख कभी भी कश्मीर नहीं गए और वह शायद यहां कभी जाएंगे भी नहीं। शाहरुख का कश्मीर से नाता भी है, लेकिन इसके बाद भी वह यहां कभी नहीं गए। एक बार शाहरुख खान ने बताया था कि- 'मेरे माता-पिता कश्मीरी थे। मेरे पिता ने मुझे कहा था कि मैं रहूं या ना रहूं, जिंदगी में 3 जगह जरूर देखना। उन्होंने कहा था कि एक इस्तांबुल जरूर देखना। एक इटली, रोम जरूर देखना। और एक कश्मीर है, जरूर देखना। बाकि 2 मेरे बिना भी देख लेना, लेकिन कश्मीर मेरे बिना मत देखना। और वह बहुत जल्दी हमें छोड़कर चले गए। मैंने पूरी दुनिया देखी है, लेकिन मैं कभी कश्मीर नहीं गया '। एकटर ने बताया- 'बहुत सारे मौके आए, दोस्तों ने बुलाया, घरवाले छुट्टी पर गए, लेकिन मैं कभी कश्मीर नहीं गया क्योंकि मेरे फादर ने कहा था कि मेरे बिना कश्मीर मत देखना।'