पार्लर जाए बिना शादी के दिन मिलेगा नूरानी ग्लो, फॉलो करें Shahnaz Husain की ये टिप्स

punjabkesari.in Wednesday, Jan 17, 2024 - 02:53 PM (IST)

शादियों का मौसम शुरू हो चूका है और ऐसे में दुल्हन पर सब की नजर रहती है। शादी के दिन सौन्दर्य को लेकर ज्यादातर लड़कियां कंफ्यूज रहती हैं। शादी का दिन हर लड़की के लिए खास होता है। शादी के दिन सबसे सुंदर दिखने के लिए पहले से तैयारी करना जरूरी है।  शादी के दिन  आकर्षक और कोमल त्वचा पाने  से पहले लड़कियों को रूखी त्वचा , कील मुंहासे , तैलीय त्वचा और अनेक समस्यायों से जूझना पड़ता है। इन सभी समस्यायों का समाधान घरेलू उपचारों से आसानी से किया जा सकता हैं लेकिन इसके लिए आपको काफी पहले से  तैयारी करनी शुरू करनी चाहिए। शादी के दिन सुन्दर दिखने के लिए फेस पैक की अपनी भूमिका होती है ।

PunjabKesari

फेस पैक लगाने से पहले आपको कुछ सावधानियां बरतनी जरुरी हैं जैसे की 

-बालों को पीछे की ओर,  चेहरे से दूर बांध लें।

-स्किन को अच्छी तरह से साफ कर लें।

-फेस पैक लगाने के लिए एक फ्लैट,  चौड़े ब्रश का इस्तेमाल करें।

-आंखों के आसपास की संवेदनशील त्वचा और होंठों पर कोई भी पैक न लगाएं।

-पैक के सूखने तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें।

- फेस पैक को ताजे और साफ़  पानी से धो कर हटाएं।

ये घरेलू नुस्खे भी आएंगे काम

बेसन का फेस पैक

त्वचा  में ताजगी और कोमलता लाने के लिए  चोकर,  बेसन,  दही,  शहद,  अंडा  का मिश्रण का पेस्ट बना कर चेहरे पर लगा कर इसे सूखने के बाद ताजे साफ़ पानी से धो डालें ।

PunjabKesari

रूखी त्वचा के लिए ट्राई करें ये फेसपैक
 
रूखी त्वचा  के लिए 3 चम्मच चोकर,  एक चम्मच बादाम पाउडर,  एक चम्मच शहद,  दही और अंडे की जर्दी लें। सबको मिलाकर पेस्ट बना लें। गाढ़ा पेस्ट बनाने के लिए दही या दूध मिला सकते हैं। चेहरे पर लगाएं। सूखने पर धो लें।

तैलीय त्वचा पर ऐसे लगाएं बेसन

तैलीय त्वचा   लिए 2 चम्मच चोकर,  एक चम्मच बेसन,  एक चम्मच बादाम पाउडर और एक चम्मच शहद,  दही और अंडे का सफेद भाग लें। एक साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। सूखने पर धो लें। इस पैक को हफ्ते में दो या तीन बार लगाएं। पैक को होंठों और आंखों के आसपास न लगाएं। सूखने पर या 15 मिनट बाद सादे पानी से धो लें।

PunjabKesari

स्किन टाइप के अनुसार लगाएं फेस पैक

-स्किन पर दाग- धब्बे हैं तो हर्बल फेस पैक लगाएं। इसके लिए दही, शहद और अंडे की सफेदी के साथ मिलाकर फेस पैक बनाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो लें।

-तैलीय , कील मुहांसो और सेंसिटिव त्वचा  पर ऑयली और एमोलिएंट युक्त नरिशिंग पैक नहीं लगाना चाहिए। यदि यह एक ऐसा पैक है जो हटाने से पहले सूख जाना चाहिएए तो इसे पहले पानी से गीला कर लें।फिर खूब पानी से चेहरे को अच्छी तरह से धो कर साफ कर लें।

-ऑयली स्किन पर मुल्तानी मिट्टी लगाएं और सूखने पर पानी से अच्छी तरह धो लें,  ताकि ओपन पोर्स बंद न हो जाएं। फेस पैक लगाने से पहले चेहरा साफ कर लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static