कोरोना का कहर: हरियाणा में 7 दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान, जानें गाइडलाइंस
punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 04:14 PM (IST)
देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। रोजाना कोरोना के रिकाॅर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में कोरोना की फैलती चेन को तोड़ने के लिए हरियाणा सरकार ने पूरे राज्य पूर्ण लाॅकडाउन लगाने की घोषणा की है। हरियाणा सरकार ने राज्य में 3 मई से 7 दिन का लॉकडाउन लगा दिया है।
गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, '3 मई दिन सोमवार से 7 दिन के लिए सारे हरियाणा में पूर्ण लॉकडाउन घोषित।' इससे पहले गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत 9 जिलों में सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया था।
3 मई दिन सोमवार से 7 दिन के लिए सारे हरियाणा में पूर्ण लॉक डाउन घोषित ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) May 2, 2021
सिर्फ जरूरी चीजों की छूट
सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान लोग घरों के अंदर ही रहे। किसी भी व्यक्ति को घर के बाहर निकलने, पैदल चलने या वाहन से सार्वजनिक स्थानों पर घूमने की अनुमति नहीं है। इस दौरान सिर्फ जरूरी चीजों की ही छूट दी जाएगी।
इससे पहले हरियाणा में 30 अप्रैल को रात 10 बजे से 3 मई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा स्वर्णकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष पवन वर्मा ने 8 मई तक संघ की तरफ से दुकानें बंद रखने का फैसला लिया था।