वास्तु के अनुसार करें लिविंग रूम की सैटिंग, नहीं तो...

punjabkesari.in Friday, Mar 16, 2018 - 05:11 PM (IST)

लिविंग रूम आपके घर का वह कमरा होता है जहां पर बाहर से आए महमानों को बिठाया जाता है। इस कमरे की सैटिंग की तरफ खास ध्यान दिया जाता है। हर कोई अपनी पसंद के हिसाब से कमरे की अरेंजमेंट करता है। मगर क्या आपको पता है कि वास्तु के अुनसार लिविंग रूम की सैटिंग न करने से घर में सुख शांति बनी रहती है। अगर आप भी घर के लोगों को हमेशा खुश देखना चाहते हैं तो वास्तु के अनुसार इस तरह लिविंग रूम की सैटिंग करें।

 

1. वास्तु के अनुसार लिविंग रूम को हमेशा उत्तर पूर्व या उत्तर-पश्‍चिम में बनाना चाहिए। इस तरफ बना लिविंग रूम बेहद शुभ मना जाता है।

 

2. लिविंग रूम की उत्तर पूर्व जगह हमेशा दूसरे कमरों से नीची रखें। इससे घर में सुख शांति बनी रहेगी।

PunjabKesari

3. लिविंग रूम में बैठने का अरेंजमेंट इस तरह से करें की घर के बड़े व्यक्ति का मुंह पूर्व या उत्तर में हो। 

 

4. सीलिंग के बीचों बीच दो झूमर लगाएं। मगर इस बात का ध्यान रहें की दोनों झुमरों के बीच में जगह खाली हो।

 

PunjabKesari

5. लिविंग रूम में फूलों की सजावट करें। कभी भी कमरे में आर्टिफिशियल फूल न लगाएं।  इससे नकरात्मक ऊर्जा का वास होता है। रूम को सजाने के लिए हमेशा असली फूलों का ही इस्तेमाल करें। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाती है।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static