बुध ग्रह की छोटी उंगली में छुपे हैं कई राज, 99% लोग नहीं जानते ये बातें

punjabkesari.in Monday, Jan 19, 2026 - 06:24 PM (IST)

नारी डेस्क : हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हमारी हथेली की हर रेखा और हर उंगली का अलग-अलग महत्व होता है। आमतौर पर लोग अंगूठे या बीच वाली उंगली पर ज्यादा ध्यान देते हैं, लेकिन ज्योतिष और हस्तरेखा शास्त्र में छोटी उंगली को बेहद खास माना गया है। इसे कनिष्ठा या बुध उंगली कहा जाता है। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, छोटी उंगली की बनावट से व्यक्ति की बुद्धिमत्ता, बोलने की कला, व्यापारिक क्षमता, सामाजिक व्यवहार और भविष्य तक के संकेत मिल सकते हैं। आइए जानते हैं छोटी उंगली से जुड़े वे रहस्य, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।

अगर छोटी उंगली रिंग फिंगर के पहले जोड़ से लंबी हो

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, यदि छोटी उंगली रिंग फिंगर के पहले जोड़ से आगे तक जाती है, तो ऐसे लोग बेहद बुद्धिमान और तेज याददाश्त वाले होते हैं। ये लोग गहराई से सोचते हैं और किसी भी बात को जल्दी समझ लेते हैं। बुध ग्रह के प्रभाव से इनकी कम्युनिकेशन स्किल्स शानदार होती हैं, जिससे ये दूसरों को आसानी से प्रभावित कर लेते हैं। ऐसे लोग शिक्षा, मीडिया, बिजनेस और मैनेजमेंट में अच्छा नाम कमाते हैं।

PunjabKesari

अगर छोटी उंगली रिंग फिंगर के पहले जोड़ के बराबर हो

यदि छोटी उंगली रिंग फिंगर के पहले जोड़ के बराबर हो, तो ऐसे लोग संतुलित और अनुशासित स्वभाव के होते हैं। ये हर काम सोच-समझकर और प्लानिंग के साथ करते हैं। ये भरोसेमंद दोस्त होते हैं और दूसरों की बात ध्यान से सुनते हैं, हालांकि किसी बड़े फैसले पर पहुंचने में इन्हें थोड़ा समय लग सकता है।

यें भी पढ़ें : नींबू के छिलके फेंकने से पहले जान लें ये फायदे, उबालकर पीने से मिलेगा गजब के लाभ

अगर छोटी उंगली बाकी उंगलियों से ज्यादा छोटी हो

हस्तरेखा शास्त्र मानता है कि ऐसी बनावट वाले लोग शर्मीले और अंतर्मुखी स्वभाव के होते हैं। ये अपनी भावनाएं खुलकर व्यक्त नहीं करते और अनजान लोगों से बात करने में झिझकते हैं। हालांकि, ये लोग बेहद दयालु और मददगार होते हैं, लेकिन इसी कोमल स्वभाव की वजह से कई बार लोग इनका फायदा भी उठा लेते हैं।

PunjabKesari

अगर छोटी उंगली में हल्का टेढ़ापन हो

छोटी उंगली अगर सीधी न होकर थोड़ी टेढ़ी हो, तो ऐसे लोग कूटनीतिक और चालाक सोच के होते हैं। ये हर परिस्थिति में खुद को ढाल लेना जानते हैं और मुश्किल हालात में भी शांत रहकर समाधान निकाल लेते हैं। हालांकि, कुछ मामलों में ये अपने स्वार्थ के लिए दूसरों को गलत दिशा में भी ले जा सकते हैं।

यें भी पढ़ें : सर्दियों में कुछ ही दिन मिलती है ये सब्जी, खाएं जरूर क्योंकि इसमें कई लाजवाब फायदे

अगर छोटी और रिंग फिंगर के बीच ज्यादा गैप हो

अगर छोटी उंगली और रिंग फिंगर के बीच ज्यादा दूरी हो, तो ऐसे लोग स्वतंत्र सोच वाले होते हैं। ये किसी के अधीन काम करना पसंद नहीं करते और अपने फैसलों पर अडिग रहते हैं। इनकी सोच क्रांतिकारी होती है और ये राजनीति, बिजनेस या लीडरशिप से जुड़े क्षेत्रों में बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं।

PunjabKesari

बुध ग्रह से जुड़ी है छोटी उंगली

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, छोटी उंगली बुध ग्रह से संबंधित होती है। जिन लोगों का बुध ग्रह मजबूत होता है, उनकी छोटी उंगली साफ, सीधी और आकर्षक होती है। ऐसे लोग बुद्धिमान, तार्किक और प्रभावशाली वक्ता होते हैं। हालांकि, यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि सिर्फ एक उंगली देखकर पूरा भविष्य नहीं बताया जा सकता। सही निष्कर्ष के लिए हथेली की बाकी रेखाओं और उंगलियों का अध्ययन भी जरूरी होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Monika

Related News

static